आपसी विवाद में चली चाकू, युवक बुरी तरह घायल
आपसी विवाद में चली चाकू, युवक बुरी तरह घायल
गंभीर अवस्था में सदर अस्पताल में कराया गया भर्ती
सहरसा : खबर सहरसा से है जहाँ आपसी विवाद में 28 वर्षीय युवक को गांव के ही एक युवक ने चाकू मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के भादा गांव की है। आनन फानन में घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित युवक का नाम अरुण कुमार है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव का ही रहने वाला गुड्डू कुमार पीड़ित अरुण के घर वाले मोबाइल फोन पर किसी बात को लेकर पहले गाली गलौज किया. जिसके बाद गांव में सामाजिक स्तर पर पंचायत बुलाई गई थी। देर रात गुड्डू ने अरुण पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. चाकू अरुण के सिर और कंधे पर लगी है. जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।