Patna News: पटना वासियो मिला एक बड़ा सौगात आर ब्लॉक फ्लाई
आज मुख्यमंत्री Nitish Kumar का एक बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट Patna में लगभग 80% पूरा हो चुका है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस प्रोजेक्ट की शुरुआत भी करती है और आम जनता के लिए समर्पित कर दिया है आपको बता दूं कि आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यानी रविवार को इसका उद्घाटन कर दिया जिसके बाद राजधानी Patna में ट्रैफिक में एक बड़ा दबाव कम होगा जिसके बाद लोगो का यात्रा सुगम हो जाएगा हालांकि अभी इस ब्रिज का एक हिस्सा बनना बाकी है जिस पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है.
आपको बता दूं कि यह ब्रिज r-block फ्लाईओवर ब्रिज के नाम से जाना जाता जिसे करीब करीब 106 करोड़ की लागत से 960 मीटर लम्बा बनाया गया है वहीं इसकी चौड़ाई करीब करीब 125 मीटर है वही आपको बता दूं कि यह वीरचंद पटेल पथ r-block चौराहा और विधानसभा की तरफ जाने वाले रोड पर ट्रैफिक को और सुगम बनाएगा जिसके कारण मीठापुर गौरिया मठ जनकपुरी जाने वाले लोगों को बहुत ही फायदा मिल पाएगा और बिना किसी भी ट्रैफिक के दबाव के वह अपने गंतव्य स्थान पर पहुंच पाएंगे .
आपको बता दूं कि इस फ्लाईओवर का एक छोर अभी बनकर तैयार नहीं हुआ है जो कि इसका एक छोर हार्डिंग पार्क की तरह 630 मीटर लंबा बाला यह ब्रिज बनाया जा रहा है जिसे बताया जा रहा है कि अगले साल तक पूरा कर लेने की उम्मीद है साथ ही आपको बता दूं कि इस फ्लाईओवर के बन जाने के बाद बेली रोड कर दिया कंकड़बाग पटना जंक्शन गर्दनीबाग अनीसाबाद फुलवारी समेत दर्जनभर इलाके के लोग जाम से निजात पा सकेंगे इसके साथ ही बिना जाम का सामना किए हुए सीधा एयरपोर्ट भी पहुंचा जा सकता है आपको बता दूं कि बहुत जल्द कंकड़बाग बस स्टैंड चिरैयाटांड़ बुध मार्ग इन सभी एरिया में जाना बहुत ही सुगम हो जाएगा .
Source: PatnaNewsLive
1 Comment
[…] Patna News: पटना वासियो मिला एक बड़ा सौगात आर … […]