शिक्षक अभ्यर्थियों से माफी मांगे तथा फीस वापस करे बिहार लोक सेवा आयोग – सौरव कुमार सिंह
शिक्षक अभ्यर्थियों से माफी मांगे तथा फीस वापस करे बिहार लोक सेवा आयोग – सौरव कुमार सिंह
पटना : छात्र नेता सौरभ कुमार सिंह ने कहा कि आज बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष तथा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव के के पाठक के साथ जो बातचीत हुई और उसके बाद यह फैसला लिया गया कि बीएड अभ्यर्थियों का (क्लास 1-5 ) यानी प्राथमिक शिक्षक की जो परीक्षा आयोजित हुई उनमें उनका रिजल्ट नही निकलेगा।
यानि इस बात से स्पष्ट हो गया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद और एनसीटीई के कोई स्पष्ट रूप नहीं तय करने के कारण बिहार में बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं निकालना इस बात को प्रमाणित करता है कि परीक्षा फॉर्म भरवा कर तथा परीक्षा लेकर वह अभ्यर्थियों को अंधेरे में रखते रहे जो बिल्कुल भी उचित नहीं है l
सौरभ ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर लगभग 170000 की बहाली हो रही है और उसके बाद लगभग डेढ़ लाख शिक्षकों की ओर नियुक्ति होनी है तो बिहार सरकार तथा बिहार लोक सेवा आयोग या फैसला कर दे की जल्द से जल्द (6-8 क्लास) तथा 9-12 वी की जो सीट है उसे पर उन लोगों को आश्वासन देते हुए उनकी फीस वापस कर दे तथा सार्वजनिक रूप से माफी मांगे।