बलिया थाना इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार पर गिरी गाज
बलिया थाना इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार पर गिरी गाज
SP योगेंद्र कुमार ने बेगूसराय रेंज के डीआइजी से की निलंबन की अनुशंसा
बेगूसराय : जिले के बलिया थाना इंस्पेक्टर सह थाना अध्यक्ष संजय कुमार का रिश्वत लेते हुए वायरल वीडियो पर पुलिस ने संज्ञान लेते हुए कार्यवाही शुरू कर दी गई है। SP Yogendra Kumar ने वायरल वीडियो की जांच बलिया डीएसपी से करवाई। शुरुआती जांच रिपोर्ट में पुलिस ने थाना अध्यक्ष संजय कुमार और चौकीदार को दोषी माना है। एसपी योगेंद्र कुमार ने तत्काल प्रभाव से बलिया थाना के चौकीदार को निलंबित कर दिया है और थाना अध्यक्ष संजय कुमार को निलंबित करने के लिए बेगूसराय रेंज के डीआइजी को अनुशंसा की है।
SP Yogendra Kumar ने बताया कि जांच में दोनों दोषी पाए गए हैं दोनों पर विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है. चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है. वहीं थाना अध्यक्ष को निलंबन के लिए रिपोर्ट की गई है। उल्लेखनीय है कि सड़क हादसे का शिकार चार पहिया वाहन को छोड़ने के एवज में बलिया थाना अध्यक्ष के द्वारा पैसे की मांग की गई थी जिसका वीडियो वायरल हुआ था।