Muzaffarpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना पर छापेमारी कर किया मिनी हथियार फैक्ट्री का उदभेदन
Muzaffarpur पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गुप्त सूचना पर छापेमारी कर किया मिनी हथियार फैक्ट्री का उदभेदन
मुजफ्फरपुर : बढ़ते अपराध के बीच आज मुजफ्फरपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली, जब पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मोतीपुर थाना अन्तर्गत ग्राम रतनपुरा के महादेव ठाकुर के घर में चल रहे अवैध मिनी हथियार फैक्ट्री का उद्भेदन किया। इस दौरान पुलिस ने मौके से 3 अपराधियों को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में अवैध आर्म्स, अर्धनिर्मित आर्म्स, कारतूस, आर्म्स बनाने की मशीन बरामद की।
मुजफ्फरपुर पुलिस को इस अवैध आर्म्स फैक्ट्री के बारे में सूचना मिली थी, जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से इस ऑपरेशन को अंजाम दिया, जिसका नेतृत्व खुद एसएसपी जयंत कांत SSP Jayant kant कर रहे थे। उनके नेतृत्व में ही पुलिस को बड़ी सफलता मिली, जिसमें 1 पिस्टल, 6 देशी कट्टा, देशी कट्टा का 6 बैरल, बैरल बनाने का 6 पाईप, देशी कट्टा का अर्धनिर्मित चार 4 बॉडी, कट्टा बनाने का लाल रंग का लोहे का मशीन, 10 गोली और 2 खोखा बरामद किया गया।
वहीं मौके से महादेव ठाकुर, साठ रतनपुरा थाना मोतीपुर, मुजफ्फरपुर के साथ रविन्द्र रजन सिंह, भगवानपुर बजरंगपुरम थाना सदर मुजफ्फरपुर और अरविन्द कुमार सिंह, सात पदुमकेर थाना पताही, मोतीहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, महादेव ठाकुर का अपराधिक इतिहास रहा है। उन पर पूर्व में मोतीपुर थाना कांड सं0-205 / 08, दि०-19.1208 धारा-25 (1-बी) ए/26/29 आर्म्स एक्ट में मुकदमे दर्ज हैं।