भारत के नेतृत्व में जी-20 का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : संजीव मिश्र
भारत के नेतृत्व में जी-20 का सम्मेलन ऐतिहासिक होगा : संजीव मिश्र
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पृथ्वी पर मानवता का विकास चाहते हैं : संजीव मिश्र
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेष प्रवक्ता संजीव कुमार मिश्र ने कहा है कि आगामी 09 एवं 10 सितम्बर, 2023 को भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित जी-20 का शिखर सम्मेलन ऐतिहासिक होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली भारत सरकार दुनियां के तमाम दिग्गज नेताओं के स्वागत के लिए पलक-पांवड़े बिछाकर बैठी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पृथ्वी पर मानवता का विकास चाहते हैं। जी-20 इसी का मूलमंत्र है।
भाजपा प्रवक्ता श्री मिश्र ने कहा कि जी-20 का शिखर सम्मेलन को आने वाले वर्षों में दुनिया याद करेगी। भारत दुनिया में निरंतर सषक्त हो रहा है। जिसका जीता-जागता उदाहरण है कि जी-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है और भारत सरकार ”वसुघैव कुटुम्बकम्“ की परम्परा को आगे बढ़ाने में लगी है। उन्होंने कहा कि भारत वैष्वीकृत दुनिया में काफी सषक्त हुआ है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत ”एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के तहत विष्व को मजबूत बनाने में लगा है। निष्चित रूप से जी-20 का शिखर सम्मेलन अपने नये आयाम को गढ़ेगा ।