बेगूसराय में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

बेगूसराय में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
बेगूसराय में ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
जिले की पुलिस ने 11 फरवरी एवं 27 फरवरी को उक्त गिरोह के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दो ज्वेलरी दुकानों में दुकान का दीवार काटकर चोरी की बड़ी घटना का खुलासा किया है।
बेगूसराय: जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है । पुलिस ने ज्वेलरी की दुकान में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 चोरों को गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अपराधियों के पास पुलिस ने चोरी की गई इस जेवरात एवं 20000 रुपये नगद भी बरामद किए हैं । चोरों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के अशोकनगर पोखरिया निवासी ज्योतिष कुमार, सूरज ठाकुर, मुरारी पासवान एवं संजीव कुमार उर्फ छोटका के रूप में की गई है। गौरतलब है कि 11 फरवरी एवं 27 फरवरी को उक्त गिरोह के द्वारा नगर थाना क्षेत्र के दो ज्वेलरी दुकानों में दुकान का दीवार काटकर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के बाद पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य संसाधनों के द्वारा मामले का उद्भेदन करना शुरू किया। इसी कड़ी में एसपी योगेंद्र कुमार के निर्देश पर सदर डीएसपी अमित कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया और मोबाइल सर्विलांस एवं अन्य संसाधनों के सहयोग से पुलिस ने यह बड़ी कामयाबी हासिल की है । एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि उक्त गिरोह के पर्दाफाश होने के बाद अब चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।
बाइट- योगेंद्र कुमार- एसपी बेगूसराय