रेखा की याद दिलाने वाला गाना ‘बनारस की पान’ सुपरस्टार स्वीटी छाबड़ा का हाई प्रोडक्शन वैल्यू के साथ हुआ रिलीज

BANARAS KI PAAN 4K SONG @SweetyChhabraEntertainment @sweety Chhabra # Bollywood #hindi #dance 4K
रेखा की याद दिलाने वाला गाना ‘बनारस की पान’ सुपरस्टार स्वीटी छाबड़ा का हाई प्रोडक्शन वैल्यू के साथ हुआ रिलीज
मुंबई :- बॉलीवुड की लीजेंड अभिनेत्री रेखा का नाम जेहन में आते ही उनकी उमराव जान की छवि सामने आ जाती है। उनकी अदायगी सबको मंत्रमुग्ध कर देती है। ऐसे में करोड़ों दिलों पर राज कर रही सुपरस्टार एक्ट्रेस स्वीटी छाबड़ा ने रेखा की याद दिला दी हैं। जी हाँ! रेखा की याद दिलाने वाला स्वीटी छाबड़ा की मनमोहक अदाकारी में बिग ब्लास्ट गाना ‘बनारस की पान’ हाई प्रोडक्शन वैल्यू के साथ रिलीज किया गया है। स्वीटी छाबड़ा एंटरटेनमेंट के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ यह सांग हर किसी को आकर्षित कर रहा है। इस गाने में वीडियो में स्वीटी छाबड़ा हरे रंग की कढ़ाई किया हुआ अनारकली पोशाक पहने, सिर से पाँव तक गहनों से सजी धजी नजर आ रही हैं। उनका यह लुक हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। यूँ कहें कि वह अपनी अदा से बिजली गिरा रही हैं। इस गाने में उनका क्रेज उनके फैंस व ऑडियंस के बीच देखते ही बन रहा है। वह हमेशा कुछ न कुछ नया करती रहती है, तभी तो उनकी अदायगी का हर कोई कायल है। इस गाने में स्वीटी छाबड़ा अपनी शानदार अदायगी और नृत्य कला से महफ़िल में शमां बांध रही हैं।
BANARAS KI PAAN 4K SONG @SweetyChhabraEntertainment @sweety Chhabra # Bollywood #hindi #dance 4K
लिंकः https://www.youtube.com/watch?v=Xfr5WVnqVig
स्वीटी छाबड़ा प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस गाने की मेकिंग स्वीटी छाबड़ा के स्टूडियो द्वारा की गई है। यह सांग हाई प्रोडक्शन वैल्यू के साथ बनाया गया है, जोकि इस गाने के वीडियो में दिख रहा है। इसमें स्वीटी छाबड़ा की अदायगी व भेषभूषा देखकर जहाँ रेखा की याद ताजा हो गई है, वहीं उनका डांस मूमेंट और एक्सप्रेशन हर किसी का मन मोह रहा है। इस गाने को सिंगर सोनी सरगम ने सुरीली आवाज में गाया है। एक्ट्रेस और सिंगर की सुर ताल व अदायगी का तालमेल बड़ा मनमोहक लग रहा है। गीतकार अमर बिदेसी व संगीतकार शीबू देब हैं। म्यूजिक डेवलपमेंट संजय लालटन एंड सरगम टीम पटना ने किया है। डीओपी चितरंजन ढाल, कोरियोग्राफर अश्विन मास्टर, आर्ट डायरेक्टर राम विश्वकर्मा, एडीटर व डीआई साहिल बाबू हैं।