आशीष सिंह बंटी ने हिंदी फिल्म ‘छू लिया दिल ने’ की शूटिंग किया कम्प्लीट
आशीष सिंह बंटी ने हिंदी फिल्म ‘छू लिया दिल ने’ की शूटिंग किया कम्प्लीट
एक्टर आशीष सिंह बंटी अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहे हैं। वे एक के बाद एक फ़िल्म की शूटिंग में बिजी रहते हैं। उनकी सधी हुई एक्टिंग लोगों के बीच खूब सराही जाती है। बता दें कि आशीष सिंह बंटी ने सना फ़िल्म प्रोडक्शन वर्ल्ड बैनर के तले बन रही हिंदी फिल्म ‘छू लिया दिल ने’ की शूटिंग में समाप्त कर लिया है। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में बतौर हीरो आशीष सिंह बंटी बहुत ही पॉवरफुल रोल में ऑडियंस का एंटरटेनमेंट करने वाले हैं। इस फ़िल्म में उनका यह रोल रोमांस और रोमांच से भरपूर है। उनके साथ एक्ट्रेस काजल तिवारी और प्राहवी पाठक की केमेस्ट्री बहुत ही शानदार नजर आने वाली है, जोकि मनोरंजनपूर्ण होगी। इस फ़िल्म की पूरी शूटिंग मुंबई और गुजरात के विभिन्न स्थानों पर की गई है। फ़िल्म की मेकिंग बिग लेबल पर की जा रही है, जोकि दर्शकों के लिए मनोरंजन का खजाना साबित होगी।
इस फ़िल्म के निर्माता फैज़ अहमद बहुत ही बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण कर रहे हैं। वे फ़िल्म की मेकिंग पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं और कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। वहीं फ़िल्म के निर्देशन की बागडोर निर्देशक अरविन्द कसेरा ने संभाला है। उनके कुशल निर्देशन में कमाल की फ़िल्म बन रही है। डीओपी मुंशी सक्सेना ने काबिले तारीफ छायांकन किया है। डांस मास्टर चेतना सिंह का कोरियोग्राफी देखने लायक होगी। इस फ़िल्म के लाइन प्रोड्यूसर विपिन कुशवाहा हैं। फ़िल्म के मुख्य कलाकार आशीष सिंह बंटी, काजल तिवारी, प्राहवी पाठक, दीपक सिरके, रमेश गोयल, दीपा सवैया, सोमा नन्द, डिंपी पाठक, जीतू शुक्ला, आर के गोस्वामी, रमेश वर्मा, आर आर मिश्रा, रोहित राज, प्रेम यादव, खुशबू वर्मा, महक खान हैं।