फिल्मों में बेहतरीन अभिनय और समाजसेवा में योगदान के लिए दुबई में सम्मानित होंगी ज़ारा खान .!

 फिल्मों में बेहतरीन अभिनय और समाजसेवा में योगदान के लिए दुबई में सम्मानित होंगी ज़ारा खान .!

फिल्मों में बेहतरीन अभिनय और समाजसेवा में योगदान के लिए दुबई में सम्मानित होंगी ज़ारा खान .!

फिल्मों में बेहतरीन अभिनय और समाजसेवा में योगदान के लिए दुबई में सम्मानित होंगी ज़ारा खान .!

                       फ़िल्म अभिनेत्री सह समाजसेविका ज़ारा खान को आगामी 29 सितम्बर को दुबई में सम्मानित किया जाएगा । ज़ारा खान फ़िल्म जगत में अपनी खूबसूरत अदाकारी के लिए जानी जाती हैं । उन्होंने हिंदी, तमिल , तेलुगु सहित कई भाषाओं में अपनी बेहतरीन अभिनय से लोगों के दिलों में खास जगह बना चुकी हैं । उनकी फिल्मों में वे अपने शसक्त अभिनय के लिए जानी जाती रही हैं । अभिनय के अलावा ज़ारा खान अपने समाजसेवा के लिए भी लोगों के बीच खासी लोकप्रियता हासिल कर चुकी हैं , समय समय पर और अपने जन्मदिन सहित ज़िन्दगी के कुछ खास पलों को ज़ारा खान अनाथ बच्चों, और असहाय लोगों के बीच उनकी जरूरत की चीजों के साथ खुशियां मनाती हैं। वे गरीबों में इसलिए भी लोकप्रिय हैं क्योंकि वे उनके बच्चों को स्कूल भेजने में मंदद करती हैं , उनके बच्चों के लिए स्टेशनरी का मुफ्त वितरण करती हैं । ज़ारा खान के समाज मे इन्हीं योगदानों और समर्पण को देखते हुए उन्हें दुबई में आगामी 29 सितम्बर को सम्मानित किया जाएगा । 
                       दरअसल दुबई में आगामी 29 सितम्बर को एक वृहद आयोजन होने जा रहा है जिसमें दुनियाभर के बड़े बड़े इन्वेस्टर और बिज़नेस जगत की जानी मानी हस्तियां शामिल होने जा रही हैं । इस आयोजन को जेनेसिस अल्टीमा दुबई - यूएई और महेज़ फाउंडेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है । इस सम्मिट में दुनियाभर से तमाम सेलिब्रिटी और बिजनेस टायकून हिस्सा लेने आ रहे हैं । यह एक तरह का टूरिज्म कान्क्लेव भी है जिसे दुबई के मशहूर पार्क रेजिस क्रिस किन होटल में आयोजित किया जा रहा है । इस समारोह में शामिल होने को लेकर ज़ारा खान खासी उत्साहित हैं और कहती हैं कि अब देश के साथ दुनिया के हर कोने में पहचान मिलना अपनेआप में काफी गौरव की बात है और इस सम्मान से उन्हें काफी फ़ख़्र महसूस हो रहा है ।

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *