देहाती लोकगीत से शुरू हुआ वाइट हिल स्टूडियो का भोजपुरी सफर
देहाती लोकगीत से शुरू हुआ वाइट हिल स्टूडियो का भोजपुरी सफर
भोजपुरी मे वाइट हिल भौकाल हैँ नाम
भारतीय सिनेमा व संगीत जगत मे बड़ा नाम पंजाब की चर्चित कंपनी “वाइट हिल स्टूडियो” अब भोजपुरी फ़िल्म व संगीत क्षेत्र मे उतर रही हैँ. वाइट हिल स्टूडियो के कर्ता धर्ता गुणबीर सिंह सिद्दू व मनमोर्ड सिंह सिद्दू ने यह जानकारी दी. आपको बता दे की वाइट हिल स्टूडियो अब तक हिंदी, पंजाबी और हरियाणवी म्यूजिक व फ़िल्म क्षेत्र मे सक्रिय रही हैँ लेकिन अब उन्होंने इसका विस्तार करते हुए भोजपुरी के क्षेत्र मे भौकाल नाम से कदम रखा हैँ और शुक्रवार को भौकाल का पहला गाना जो की देहाती लोकगीत हैँ को रिलीज कर दिया गया. इस गाने को गाया हैँ सुनीता यादव ने जिसे लिखा भी उन्होंने खुद हैँ जबकि संगीतकार हैँ धनंजय सिंह. आपको बता दे की भोजपुरी फ़िल्म व संगीत का जिम्मा वाइट हिल स्टूडियो ने ने भोजपुरी फिल्मो के प्रचार प्रसार मे अहम भूमिका निभा चुके व रवि किशन, निरहुआ, पवन सिंह सहित सभी कलाकारों का प्रचारक रहे उदय भगत को सौपा हैँ.
उदय भगत ने बताया की वाइट हिल स्टूडियो ने वाइट हिल भौकाल नाम से भोजपुरी क्षेत्र मे कदम रखा हैँ. भौकाल एक डिजिटल प्लेटफार्म होगा जिसपर भोजपुरी के सभी बड़े गायको के साथ साथ नये गायको के भी गाने होंगे. कम्पनी ने लगभग सभी गायको के साथ अनुबंध कर लिया हैँ. उन्होंने बताया की वाइट हिल स्टूडियो के अभिषेक शर्मा, बिजय राज मंडल व अर्पिता के सहयोग से वे इस कार्य को सुचारु रूप से चला रहे हैँ. भौकाल दुर्गा पूजा के अवसर पर विधिवत रूप से लॉन्च होंगी. कंपनी कुछ फिल्मो के निर्माण की दिशा मे भी काम कर रही हैँ. कंपनी की लॉन्चिंग के बाद इस पर काम शुरू किया जाएगा.
आपको बता दे की वाइट हिल स्टूडियो की जून मे रिलीज पंजाबी फ़िल्म जट एंड जुलियट 3 ने 100 करोड़ क्लब मे शामिल होने का रिकॉर्ड बनाया हैँ. वाइट हिल स्टूडियो फ़िल्म वितरण मे भी अग्रणी नाम हैँ. भोजपुरी फ़िल्म जगत मे इसके आगमन से भोजपुरी फ़िल्म व संगीत जगत के दीवानो को अच्छे कन्टेट की सौगात मिलेगी..