आम्रपाली दूबे और इश्तियाक शेख बंटी की फ़िल्म ‘रोज़ा’ का मुहूर्त चौकिया शीतला माता धाम में संपन्न, शूटिंग शुरू
आम्रपाली दूबे और इश्तियाक शेख बंटी की फ़िल्म ‘रोज़ा’ का मुहूर्त चौकिया शीतला माता धाम में संपन्न, शूटिंग शुरू
भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दूबे और फ़िल्म निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी की जोड़ी एक बार फिर नये कांसेप्ट के साथ समाज को जागरूक करने वाली फिल्म ‘रोज़ा’ लेकर आने वाली है। जी हाँ! फ़िल्म लेखक व निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी ने आम्रपाली दूबे की मुख्य भूमिका वाली फ़िल्म ‘रोज़ा’ का मुहूर्त उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर स्थित शीतला माता धाम में विधिवत पूजा पाठ करके किया है।
इस मौके पर आम्रपाली दूबे, निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी, अभिनेता अयाज़ खान, अभिनेत्री ज्योति मिश्रा, श्लेषा मिश्रा, नीलम पांडेय, लेखक शकील नियाज़ी, डीओपी डीके शर्मा, लाइन प्रोड्यूसर महेंद्र प्रताप सिंह, कार्यकारी निर्माता विकास पांडेय, फ़िल्म प्रचारक रामचन्द्र यादव आदि मौजूद थे। जौनपुर चौकियां धाम में विधिवत पूजा, अर्चना करके माता शीतला देवी का आशीर्वाद लेकर फ़िल्म शूटिंग शुरू कर दी गई है। लंबे शेड्यूल के साथ शुरू की गई इस फ़िल्म की शूटिंग भव्य पैमाने पर की जा रही है। इस फ़िल्म में आम्रपाली केंद्रीय भूमिका में रोज़ा नामक लड़की की भूमिका में बहुत ही चुनौतीपूर्ण किरदार निभा रही हैं। इश्तियाक शेख बंटी के निर्देशन में भोजपुरी की आम फिल्मों से अलग लीक से हटकर यह फ़िल्म बनाई जा रही है।
उल्लेखनीय है कि एनजेएफसी एक्सेल एंटरटेनमेंट प्रस्तुत नारी प्रधान फ़िल्म ‘रोज़ा’ के निर्माता अमित सिंह चौहान हैं। लेखक व निर्देशक इश्तियाक शेख बंटी हैं। पटकथा और संवाद शकील नियाज़ी ने लिखा है। संगीतकार ओम झा में गीतकार नवाब आरज़ू, प्यारेलाल यादव के लिखे गीतों को मधुर संगीत से सजाया है। इस फ़िल्म के डीओपी डीके शर्मा, लाइन प्रोड्यूसर महेंद्र प्रताप सिंह, प्रोडक्शन कंट्रोलर अरशद शेख (पप्पू), प्रोडक्शन मैनेजर तमसील, कार्यकारी निर्माता विकास पांडेय, डांस मास्टर कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम, आर्ट डायरेक्टर इंद्रजीत शर्मा हैं। इस फ़िल्म में मुख्य कलाकार आम्रपाली दूबे, अमित शुक्ला, ज्योति मिश्रा, अयाज खान, जे नीलम, उल्हास कुड़वा, श्लेषा मिश्रा, नीलम पांडेय और आजम शेख हैं।