कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

 कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग समाप्त, पोस्ट प्रोडक्शन शुरू

कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स व कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स की दूसरी भोजपुरी फ़िल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विभिन्न क्षेत्रों में पूरी कर ली गई है। इस फ़िल्म की शूटिंग समाप्त होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन वर्क मुंबई में शुरू हो गया है। बिग लेबल पर बन रही यह फ़िल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ फुल टू एंटरटेनिंग बन रही है, जोकि दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेगी। इस फ़िल्म में मुख्य भूमिका में ऋषभ कश्यप गोलू, शिल्पी राघवानी, वैभव राय, मंतोष सिंह, सुजान सिंह, माया यादव, बबलू खान, सुधा झा, रागिनी यादव, बबिता पासवान, अवनीश तिवारी, जूही पांडेय, अशोक गिरी, सचिन, विक्रांत, साहिल, दुर्गेश, अनु आदि अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे। इस फिल्म के निर्माता गोविंद गिरी व नवीन कुमार पाठक हैं।

सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट (वैभव राय) हैं। फिल्म के डायरेक्टर शिवजीत कुमार सिंह हैं। लेखक मनोज प्रसाद गुप्ता, डीओपी सावन प्रजापति, डांस मास्टर सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर दिनेश यादव, आर्ट डायरेक्टर संतोष सिंह सोमवंशी, प्रोडक्शन कंट्रोलर मनोज पांडेय, प्रोडक्शन मैनेजर धीरज गुप्ता, विनायक, पीआरओ रामचन्द्र यादव हैं।


उल्लेखनीय है कि भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री कर चुकी कैलटेक्स इंटरनेशनल फिल्म्स एंड कुकी इंटरनेशनल फिल्म्स प्रोडक्शन हाउस बैक टू बैक फिल्मों की शूटिंग कर रही है। एक साल में 5 फिल्में बनाने का दावा पूर्ण होता नजर आ रहा है। इस फ़िल्म प्रोडक्शन हाउस ने पहली फिल्म ‘हो हल्ला’ की शूटिंग अरविन्द अकेला कल्लू और काजल यादव के साथ पूरी है। वहीं अब दूसरी फिल्म ‘भाड़े की दुल्हन’ की शूटिंग ऋषभ कश्यप गोलू, शिल्पी राघवानी के साथ पूरी कर ली है। और अब तीसरी फ़िल्म की शूटिंग के प्री-प्रोडक्शन वर्क तेजी से किया जा रहा है, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू कर दी जाएगी।


इस फिल्म के निर्माता गोविंद गिरी व नवीन कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से बताया कि ‘यह सम्पूर्ण पारिवारिक फ़िल्म बनाई जा रही है, ताकि सिनेप्रेमियों का भरपूर मनोरंजन हो सके।’ उन्होंने आगे कहा कि ‘फ़िल्म इंडस्ट्री में सबको एक साथ जोड़ने और कदम से कदम मिलाकर चलने के लिए हम आये हैं। हमरा मुख्य उद्देश्य है अपने बैनर से भोजपुरी सिनेमा के लिए बेहतरीन से बेहतरीन फ़िल्म का निर्माण करते रहना।’
वहीं सह निर्माता जीवा एंटरटेनमेंट के वैभव राय ने कहा कि ‘हमारा पूरा फोकस अच्छी फिल्म बनाने के लिए अच्छी कहानी और अच्छी मेकिंग करना है। उम्मीद है कि पूरी फिल्म इंडस्ट्री का सहयोग और प्यार हमें जरूर मिलेगा।’

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *