काजल राघवानी से जय यादव को हुआ प्यार तो काजल बोली – ‘हमरा अँखियां में पढ़ला’, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया वीडियो

 काजल राघवानी से जय यादव को हुआ प्यार तो काजल बोली – ‘हमरा अँखियां में पढ़ला’, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया वीडियो

Hamra Ankhiyan Mein Padhala #Kajal Raghwani #Jay Yadav #bhojpuri #movie #song 2024

काजल राघवानी से जय यादव को हुआ प्यार तो काजल बोली – ‘हमरा अँखियां में पढ़ला’, वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स ने जारी किया वीडियो

भोजपुरी सिनेमा के फैमिली स्टार जय यादव और सुपरस्टार एक्ट्रेस काजल राघवानी का रोमांटिक गाना ‘हमरा अँखियां में पढ़ला’ श्रोताओं के बीच आते ही धमाल मचा दिया है। उनकी रोमांटिक जोड़ी में आया यह सांग हर किसी को खूब पसंद आ रहा है। इस गाने के वीडियो में युवा पति-पत्नी के रूप में जय यादव और काजल राघवानी ने गजब की अदाकारी किया है। उन दोनों कलाकार की मनमोहक कलाकारी सबको मंत्रमुग्ध कर रहा है। उनकी जोड़ी एकदम नेचुरल पति-पत्नी की लग रही है, जोकि एक दूसरे से बेइन्हां प्यार करते हैं। इस गाने को सिंगर अभिलाष कुमार और सुप्रिया चिरा ने सुरीली आवाज में गाकर सबका मन मोह लिया है। इस गाने का धुन इतना मधुर है कि सुनते ही अपने आप पाँव थिरकने लगते हैं। यह गाना वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
इसके वीडियो में जय यादव ब्लैक कोट पैंट पहने हैंडसम लुक में दिख रहे हैं तो वहीं काजल राघवानी स्काई ब्लू कलर की साड़ी ब्लॉउज पहने बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। यह गाना पति और पत्नी के बीच प्यार मोहब्बत पर आधारित है। जय यादव रोमांटिक मूड में काजल राघवानी को देखकर बड़े प्यार से कहते हैं कि…
बोला कवन बा बाड़ू एतना मुस्कियात, आज अलगे तोहर अंदाज लागता…
काजल राघवानी कहती हैं कि…
‘हमरा अँखियां में पढ़ला बलम जी, कुछ काहेमें लाज लागता…’

लिंकः https://youtu.be/zHy9n8iQxvg?si=PKBjkIh6CQ4q_nN9

जय यादव और काजल राघवानी अभिनीत तथा सिंगर अभिलाष कुमार और सुप्रिया चिरा का गाया हुआ यह रोमांटिक सांग ‘हमरा अँखियां में पढ़ला’ को बहुत प्यार मिल रहा है। इस गाने के गीतकार और संगीतकार स्व० श्याम देहाती हैं। बीबी जायसवाल प्रोडक्शंस प्रस्तुत भोजपुरी फिल्म अमानत के निर्माता बीबी जायसवाल हैं। सह निर्माता राहुल जायसवाल हैं। निर्देशक संजय श्रीवास्तव हैं। कथा, पटकथा व संवाद सभा वर्मा ने लिखा है। डीओपी एसवी शिवराम, माही शेरला, प्रदीप शर्मा, कोरियोग्राफर सुदामा मिंज, आकाश शेट्टी, ईपी महेश उपाध्याय हैं। इस फ़िल्म का आल राईट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *