हास्य और मस्ती से भरपूर प्रोड्यूसर सुरेश राठौर और डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता जीतू फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर 7 सितंबर को ईगल होम इंटरटेनमेंट्स पर होगा रिलीज

 हास्य और मस्ती से भरपूर प्रोड्यूसर सुरेश राठौर और डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता जीतू फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर 7 सितंबर को ईगल होम इंटरटेनमेंट्स पर होगा रिलीज

हास्य और मस्ती से भरपूर प्रोड्यूसर सुरेश राठौर और डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता जीतू फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर 7 सितंबर को ईगल होम इंटरटेनमेंट्स पर होगा रिलीज

हास्य और मस्ती से भरपूर प्रोड्यूसर सुरेश राठौर और डायरेक्टर जितेन्द्र गुप्ता जीतू फिल्म ‘तीन दीवाने’ का ट्रेलर 7 सितंबर को ईगल होम इंटरटेनमेंट्स पर होगा रिलीज

बेहतरीन फिल्मों के निर्माण के लिए अग्रसर फ़िल्म निर्माता सुरेश राठौर द्वारा निर्मित की गई और निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू निर्देशित हास्य व मस्ती से भरपूर भोजपुरी फिल्म ‘तीन दीवाने’ की प्रतीक्षा समाप्त हो गई है। इस फ़िल्म का ट्रेलर आगामी 7 सितंबर को सुबह 7 बजे ईगल होम इंटरटेनमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसकी जानकारी फ़िल्म निर्माता सुरेश राठौर ने दी है, उन्होंने बताया कि भोजपुरी के सुपरस्टार गौरव झा, एक्शन स्टार विशाल सिंह स्टारर भोजपुरी फिल्म ‘तीन दीवाने’ जल्द ही ऑडियन्स के बीच आने वाली है। अभी तो ट्रेलर 7 सितंबर को रिलीज होगा। उसके बाद इस फ़िल्म के गाने भी ईगल होम इंटरटेनमेंट्स के यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेंगे।


वहीं फ़िल्म निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू ने बताया कि इस फ़िल्म की शूटिंग उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के विभिन्न रमणीय लोकेशन पर की गई है। गौरव झा, विशाल सिंह और सी पी भट्ट की तिकड़ी फुल टू धमाल मचाने वाली है। भोजपुरिया ऑडियंस के फुल एंटरटेनमेंट के लिए बेहतरीन फिल्म की मेकिंग की गई है।

उल्लेखनीय है कि प्रगति एंटरटेनमेंट वर्ल्ड के बैनर तले निर्मित की गई भोजपुरी फिल्म तीन दीवाने का निर्माण बिग लेबल किया गया है। इस फ़िल्म की मेकिंग और टेकिंग कमाल का किया गया है। सम्पूर्ण पारिवारिक यह फ़िल्म हर वर्ग के दर्शकों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। इस फिल्म के निर्माता सुरेश राठौर हैं, जिन्होंने पूरे परिवार को एक साथ देखने लायक संदेशप्रद फिल्म के निर्माण किया है। लेखक एवं निर्देशक जितेन्द्र गुप्ता जीतू हैं, जो फिल्म निर्माता के उद्देश्य को ध्यान में रखकर फिल्म की मेकिंग किया है। गीतकार राजेश रतन, सोनू यादव के लिखे गीतों को संगीतकार अशोक राव ने कर्णप्रिय एवं मधुर संगीत बनाया है।

उन गीतों को सिंगर आलोक कुमार, मोहन राठौर, इंदू सोनाली, शिल्पी राज, विकास चतुर्वेदी, सुकृति मिश्रा ने गाया है। इस फ़िल्म के डीओपी ओम मिश्रा, कोरियोग्राफर अशोक मैती (दादा), सोनू प्रीतम, फाइट मास्टर आरके श्री, आर्ट डायरेक्टर सौरभ मिश्रा, सह निर्देशक पीयूष श्रीवास्तव, प्रोडक्शन हेड संतोष मौर्य, नितिन कुमार हैं। फिल्म के स्टार कास्ट गौरव झा, विशाल सिंह, सीपी भट्ट, समर्थ चतुर्वेदी, प्रीति मौर्य, सपना सिंह, प्रियंका चौधरी, जे नीलम, साहब लाल धारी, इन्द्रसेन यादव, ऊदल यादव, रागिनी यादव, बॉबी सिंह, देवेन्द्र कुमार, राखी जायसवाल, प्रदीप मिश्रा, पीयूष श्रीवास्तव, मास्टर बॉबी आदि हैं।

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *