स्वतंत्रता दिवस पर अलिना रिसोर्ट में आयोजित होगा आजादी का स्वादोत्सव

 स्वतंत्रता दिवस पर अलिना रिसोर्ट में आयोजित होगा आजादी का स्वादोत्सव

स्वतंत्रता दिवस पर अलिना रिसोर्ट में आयोजित होगा आजादी का स्वादोत्सव

स्वतंत्रता दिवस पर अलिना रिसोर्ट में आयोजित होगा आजादी का स्वादोत्सव

पटना : आजादी के 77 वें साल में 15 अगस्त 2023 से 27 अगस्त 2023 तक अलिना रिसॉर्ट में आजादी का स्वादोत्सव आयोजित किया जा रहा है, जिसमें पटना वासियों को हर राज्य के लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाने का अवसर मिलेगा। इस दौरान जो भी गेस्ट यहां आएंगे उनको खाने के साथ 22 परसेंट का डिस्काउंट कार्ड दिया जायेगा जो आगामी 26 जनवरी 2024 तक वैद्य रहेगा। यह उत्सव इस बार स्वतंत्रता दिवस पर खास पटना और बिहार के लोगों के लिए आयोजित किया जा रहा है, जो दूसरे प्रदेशों का जायका अपने प्रदेश में खाने की चाह रखते हैं। उक्त बातें आज अलिना रिसॉर्ट के जनरल मैनेजर रंजीत कुमार ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान कही। उन्होंने बताया कि हमारा देश विविधताओं से भरा है चाहे वह रहन सहन हो, वेश भूषा हो या खान पान। सबका अपना महत्व है और यही विविधता में एकता हमारी पहचान है।

उन्होंने आगे कहा कि आजादी का स्वादोत्सव के दौरान रेस्टोरेंट को तीन रंगो से सजाया जायेगा। इस अवसर पर मेरठ मलाई टिक्का, तिरंगा पनीर टिक्का, पटियाला बटर चिकन, काला पानी कीमा कलेजी, जय जवान जय किसान स्वदेशी रोटी के अलावा पंजाब की शान, दाल मखनी आदि जायकेदार व्यंजन मुख्य आकर्षण होने वाले हैं। साथ ही इस उत्सव में बिहार के पारंपरिक डिश को भी शामिल किया जाएगा। इस खास अवसर को यादगार बनाने के लिए अलिना रिसोर्ट के रेस्टोरेंट, स्विमिंग पूल तथा रूफ टॉप को स्वतंत्र दिवस के थीम पर सजाया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ऑपरेशन मैनेजर परितोष कश्यप, शेफ करुणा निधि करुण, बैंक्वेट मैनेजर राजू कुमार और रेस्टोरेंट मैनेजर साबिर हुसैन मौजूद थे।

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *