सूबे में एक समान शिक्षा को लागू करने की मांग को लेकर जागरूक जनता पार्टी ने दिया धरना

 सूबे में एक समान शिक्षा को लागू करने की मांग को लेकर जागरूक जनता पार्टी ने दिया धरना

सूबे में एक समान शिक्षा को लागू करने की मांग को लेकर जागरूक जनता पार्टी ने दिया धरना

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश चौबे ने कहा – समान शिक्षा है बिहार के लोगों के विकास का पहला रास्ता

पटना, 30 मई 2023 : समान शिक्षा, भारतीय संस्कृति वेद ग्रंथ, नीति शास्त्र, नैतिक शास्त्र,और संविधान की पढ़ाई दसवीं क्लास तक के बच्चों को करा देने की मांग को लेकर जागरूक जनता पार्टी ने आज पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर धरना दिया। इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ मिथिलेश चौबे ने कहा कि समान शिक्षा बिहार के सभी लोगों का विकास का पहला रास्ता है। इससे आपसी प्रेम भाईचारा स्थापित होगा और जाति धर्म संप्रदायिक मतभेद मिटेंगे।

उन्होंने कहा कि गरीब और अमीर दोनों के बच्चों के लिए बराबर का शिक्षा प्राप्त करने की व्यवस्था लागू किया जाए। हमारा मानना है कि शिक्षा में किसी प्रकार का कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। लेकिन, आज की परिस्थिति बिल्कुल उल्टा है। सरकारी स्कूल की व्यवस्था लचर है और प्राइवेट स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे अच्छी पढ़ाई पढ़ पा रहे हैं, जबकि गरीब व्यक्ति अपने बच्चों को मोटी रकम फीस देकर पढ़ाने में असमर्थ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे सिर्फ साक्षर बनाए जा रहे हैं, जबकि सरकारी स्कूल में खर्च अधिक होने के बावजूद भी यहाँ की शिक्षा दीक्षा मजबूत नहीं हो पा रही है। इसलिए सिस्टम को सुधारना होगा। प्राइवेट शिक्षा की दुकान को बंद करना होगा और सिर्फ सरकारी शिक्षा व्यवस्था लागू करनी होगी। इसमें नेता मंत्री ऑफिसर और बुद्धिजीवी प्रबुद्ध व्यक्तियों के बच्चे सरकारी स्कूल में पढ़ेंगे तो सरकारी शिक्षा का स्तर मजबूत होगा अन्यथा एक वर्ग सदैव ही बिछड़ता रहेगा और पूर्णता साक्षरता अभियान जो चलाई जाती है उसी की भरपाई हो पाएगी लोग शिक्षित नहीं हो पाएंगे।

डॉ चौबे ने कहा कि वेद ग्रंथ से लौकिक अलौकिक ज्ञान मानव मानवता मनुष्यता अनीति अन्याय अत्याचार का बोध होगा। देश के नियम कानून और इस देश में आपने आपको समाज को देश विकसित करने के लिए संविधान का ज्ञान सभी बच्चों को हर क्षेत्र में मजबूत बनाएगा। इसलिए अगर यह व्यवस्था सरकार लागू नहीं करती है तो सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को 60% की आरक्षण सरकारी नौकरी में देने की मांग करती है।

जागरूक जनता पार्टी इस अवसर पर राष्ट्रीय सचिव सचिव उपेंद्र कुमार दीपक शर्मा बिहार प्रदेश अध्यक्ष नीलम कुमार सिंह महासचिव बलराम मिश्र राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह आलोक कुमार सिकंदर कुमार अंजू कुमारी रीना सिंह के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *