बतौर डायरेक्टर जी म्यूजिक से रिलीज हुआ Sarwagya का गाना ‘Channa Ve’, लोगों को आ रही पसंद

Channa Ve – Official Music Video | Darshika Rawat, Shantanu & Kamil | Sarwagya
बतौर डायरेक्टर जी म्यूजिक से रिलीज हुआ सर्वज्ञ का गाना ‘चन्ना वे’, लोगों को आ रही पसंद
पटना : एक्टर डायरेक्टर सर्वज्ञ Sarwagya का नया गाना चन्ना वे जी म्यूजिक Zee Music Companyके यूट्यूब चैनल से रिलीज हो गया है, जो दर्शकों के बीच खूब पसंद भी किया जा रहा है। चन्ना वे Channa Ve विशुद्ध हिंदी गाना है, जिसमें म्यूजिकल प्रेजेंटेशन के जरिए यह दिखाया गया है कि आज के जमाने में पैसा के सामने प्यार और भावनाओं का कोई कदर नहीं है। मूल रूप से सर्वज्ञ का यह गाना नई जेनरेशन की कहानी है और यह उन्हें भी खूब पसंद आनी है। ऐसा सर्वज्ञ का भी मानना है।
बात अगर गाने की करें तो चन्ना वे को अपनी खूबसूरत आवाज शांतनु मोहन ने दी है जबकि इस गाने के लिरिक्स को बिलाल ने बनाया है। गाने में सुमधुर संगीत जोशुआ मूज ने दिया है जबकि इसके म्यूजिक वीडियो में शांतनु और कामिल के साथ दर्शिका रावत की जानदार केमिस्ट्री लोगों को अपनी और आकर्षित करने वाला है। इस गाने के रिलीज के बाद सर्वज्ञ ने कहा कि हमने रियलिटी के करीब एक शानदार गाना बनाया है, जो सबों को पसंद आएगी।
बता दें कि सर्वज्ञ का कुछ दिनों पहले बतौर एक्टर भी जी म्यूजिक से एक गाना रिलीज हुआ था जिसके बोल थे – मैं प्यार तुमसे करता हूं। सर्वज्ञ के इस गाने को कृष्णकांत ने निर्देशित किया था। इस गाने को भी लोगों ने खूब प्यार किया था जिसके बाद सर्वज्ञ ने निर्देशक के रूप में गाना गोल्डन लायन मोशन पिक्चर की प्रस्तुति में चन्ना वे को रिलीज किया है। इस गाने की शूटिंग शालीमार पैराडाइज लखनऊ में धूमधाम से की गई थी। सर्वज्ञ बेहद संजीदगी से अपना काम करते हैं और एक के बाद दूसरे प्रोजेक्ट में लग जाते हैं इसी का नतीजा है कि शांतनु मोहन के साथ हीं उनका एक और गाना दर्द रिलीज होने वाला है।