15 अप्रैल को हम मनायेगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती
पटना : हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (से०) के संरक्षक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के पटना आवास पर 15 अप्रैल को संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब भीमराव की 132 वीं जयंती का कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर रविवार को एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे सर्वसम्मति से फैसला लिया गया।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव राजेश पांडेय ने बताया कि 15 अप्रैल को हम पार्टी की ओर से होने वाली बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती कार्यक्रम में पार्टी के संस्थापक बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार सरकार में अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण मंत्री डॉ० संतोष कुमार सुमन पार्टी के सभी विधायक, पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल होंगें।