मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

 मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान हुई घटना को लेकर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

पटना : बिहारशरीफ और सासाराम समेत राज्य के कुछ जिलों में रामनवमी जुलूस के दौरान हुई हिंसा को लेकर रविवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाई लेवल मीटिंग बुलाई। एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में हुई इस उच्च स्तरीय बैठक में मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आरएस भट्टी समेत संबंधित विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट रहें, उपद्रवियों की पहचान कर उनके खिलाफ सख्स से सख्त कार्रवाई की जाए। किसी भी हालत में कोई गड़बड़ी नहीं कर सके, इसपर नजर रखने की हिदायत सीएम ने दी है। इसके साथ ही विधि व्यवस्था को पूरी तरह से मेंटेन रखने और अफवाह फैलाने वालों पर नजर रखने का निर्देश सीएम ने दिया है। सीएम ने राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी को निर्देश दिया है कि वे जिलों के डीएम और एसपी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीए बात कर हालात की जानकारी लें।

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने निर्देश दिया है कि संबंधित अधिकारी प्रेस और मीडिया को जानकारी उपलब्ध कराएं ताकि अफवाह नहीं फैले और लोग भ्रमित न हो सकें। मुख्यमंत्री ने रामनवमी जुलूस के दौरान बिहारशरीफ में हुई घटना में मृत व्यक्ति के पिता एवं भाई से दूरभाष पर बात कर अपनी संवेदना व्यक्त की और घटना की पूरी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने मृत व्यक्ति के निकटतम परिजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5 लाख रुपए का अनुग्रह अनुदान देने का निर्देश दिया।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *