अपराध और उपद्रव पर नकेल कसने में विफल है प्रदेश सरकार : अनिल सिंह

 अपराध और उपद्रव पर नकेल कसने में विफल है प्रदेश सरकार : अनिल सिंह

अपराध और उपद्रव पर नकेल कसने में विफल है प्रदेश सरकार : अनिल सिंह

पटना : बिहार में हुए हिंसा के खिलाफ जनतांत्रिक विकास पार्टी ने प्रदेश सरकार पर बड़ा हमला बोला है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो चुका है राज्य के कई जिले आज उपद्रवियों के हाथ में है लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार अपराध और उपद्रवियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है। इसलिए बिहार के मुख्यमंत्री अपनी नाकामयाबी को स्वीकार करते हुए इस्तीफा दे।

उन्होंने आगे कहा कि रामनवमी के दिन से लगातार सासाराम,भागलपुर,नालंदा के बिहार शरीफ इलाकों में असामाजिक तत्वों के द्वारा तांडव किया जा रहा है। दुकानों में तोड़फोड़ के साथ ही गोलीबारी और बमबारी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, जिसमें कई मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। पिछले 4 दिनों से इन जिलों में अपराधियों व असामाजिक तत्वों का तांडव जारी है। लेकिन अब तक सरकार उन पर लगाम नहीं लगा सकी है। ऐसे में नीतीश कुमार को मुख्य्मंत्री के पद पर रहने का कोई अधिकार नही है, जो अपने राज्यवासियों को सुरक्षा नही दे सकती है, उन्हे तत्काल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा असामाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहे उपद्रव को लेकर दिए गए बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पलटवार किया और कहा है कि जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कह रहे हैं कि यह एक साजिस के तहत करवाया गया है और बिहार की छवि को धूमिल की जा रही है, तो नीतीश कुमार को इस पूरे मामले पर साफ करना चाहिए कि उनका इशारा किसकी ओर है और जिनके द्वारा यह उपद्रव फैलाया जा रहा है, अगर वह इस बात को जानते है तो नाम को उजागर करना चाहिए। अन्यथा यह समझा जाएगा कि नीतीश कुमार अपनी विफलता छुपाने के लिए इस तरह का बयान दे रहे है।

उन्होंने कहा कि गंगा जमुना सरस्वती की बिहार की क्षवि आज देशभर में धूमिल हो रही है। ऐसे में जनतांत्रिक विकास पार्टी चुप नही बैठेगी और सरकार के खिलाफ और बिहार की स्मिता को बचाने चरणबद्ध आंदोलन करेगी। संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ रंजन कुमार,युवा अध्यक्ष विनोद कुमार,प्रदेश प्रवक्ता डॉ शशि पटेल,मीडिया प्रभारी प्रिंस श्रीवास्तव,प्रदेश महासचिव प्रेम पटेल,देवेंद्र प्रसाद चुन्नू,अमित मल्होत्रा,रोहित सिंह,रवि कश्यप,आर्यन राज,ऋतु राज सहित पार्टी के कई नेतागण शामिल रहे।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *