बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी में शामिल हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व बिहार के कई अन्य नेता
पटना : बॉलीवुड में इफ्तार पार्टी को लेकर मशहूर बाबा सिद्दीकी और महाराष्ट्र विधान सभा के विधायक जीशान सिद्दीकी ने आज पटना के सगुना मोड़ स्थित पनाश बैंक्वेट में दावत ए इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, मंत्री जमा खान, विजय कुमार चौधरी, तारिक अनवर, देवेश चंद्र ठाकुर, विधान परिषद के सभापति शकील अहमद, अखिलेश प्रसाद सिंह समेत तमाम मंत्री व नेता शामिल हुए। इस अवसर पर बाबा सिद्दीकी ने कहा कि रोजेदारों को इफ्तार कराना बहुत सवाब का काम है। ऐसे आयोजन से आपसी भाईचारा व एकता कायम होता है।
इससे पहले मगरिब की अजान सुनकर सभी रोजेदारों ने एक साथ रोजा इफ्तार किया। रमजान के मुबारक महीने में मुंबई में बाबा सिद्दीकी और जीशान सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के चर्चे हर साल होते हैं। बाबा सिद्दीकी की पार्टी में हर साल सलमान – शाहरुख जैसे कई सेलेब्स शिरकत करते हैं। कहा जाता है कि बाबा सिद्दीकी और उनकी इफ्तार पार्टी की बदौलत ही एक समय सलमान और शाहरुख के बीच की दरार खत्म हुई थी। इस बार उन्होंने इफ्तार पार्टी पहली बार बिहार में भी किया है। और सबों के लिए दुआओं में रहमत मांगी है।