संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

 संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह का हुआ आयोजन

पटना : अंतरराष्टीय महिला दिवस के अवसर पर सामजिक संस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार एवं ‘क्रियेशन’ के सयुक्त तत्वाधान में बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह का उद्घघाटन बिहार सरकार के उधोग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता क्रियेशन की सचिव निलिमा सिन्हा के किया।

इस अवसर पर आतिथियो ने कहा की राष्ट्र और समाज के निर्माण में महिलाओं की महंती भूमिका हैं। जिसे नकारा नहीं जा सकता समाजसेवी राजेश बल्लभ ने कहा की महिलाओं के बिना समाज का विकाश की कल्पना तक नही की जा सकती। इस अवसर पर विधायिका रशिम वर्मा, पूर्व विधान पार्षद डॉ किरण घई सिन्हा, महापौर सीता साहू, उपमहापौर रेशमी चंद्रवंशी, दुरदर्शन / आकाशवाणी के कार्यक्रम प्रमुख डॉ राजकुमार नाहर, डॉ दिवाकर तेजस्वी सहित अनेक अतिथियों ने गोष्ठि में अपने विचार व्यक्त किये। समारोह में विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ट योगदान के लिए 31 महिलाओं को कर्मयोगी महिला सम्मान- 2023 से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप अंगवस्त्र, प्रतिक चिन्ह और सम्मान- पत्र दिया गया।

सम्मानित होने वाली कर्मयोगी महिला में डॉ रंजना कुमार नेत्र विशेषज्ञ, समाजसेवियों में प्रीती कुमारी, रागिनी कुमारी, स्वाति मिश्रा, शैल सिंह, नीरजा कृष्णा, सोनिया सिंह, नीति सिन्हा, नमिता, श्रीमती नेहा वर्मा, श्रीमती पुष्पा तिवारी, किरण रंजन, इंदु उपाध्याय, अनिता कुमारी गुप्ता, प्रिया राजहंश, कोमल कुमारी, रेशमी चंद्रवंशी, और विभा रानी श्रीवास्तव साहित्यकार, शिक्षिका श्रीमती अर्चना कुमारी, महिला हेल्प लाइन के प्रमिला कुमारी, डॉ नेहा सिंह, अनिता सिंह, दिव्या सिंह नाम शामिल हैं।

कार्यक्रम का संचालक राजेश राज एवं स्वाति मिश्रा ने किया। अतिथियों का स्वागत कमलनयन श्री वास्तव ने तथा आभार ज्ञापन रितुराज ने किया। इस अवसर पर उजाला राज, पावंनी प्रकाष्ठा , मधुरम, प्रियांशी, राजलक्ष्मी, उज्ज्वल राज आदि बच्चो ने रगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। समारोह को सफल बनाने में कौशल, शिबू सपना रानी, चिंकि कुमारी, निशु अरपिता, अनामिका, सुधा श्रीवास्तव, ओमप्रकाश, मुकेश वर्मा, नागेंद्र पंडित, मोहित कुमार, अमन, परितोष, रविंद्र कुमार, पंकज सिन्हा आदि सक्रिय रहे।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *