समाधान यात्रा नहीं विदाई यात्रा पर हैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार : अनिल कुमार
जनतांत्रिक विकास पार्टी ने मनाई संत रविदास जयंती
पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समाधान यात्रा को उनकी विदाई यात्रा बताया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जब 18 सालों में बिहार की गरीब, शोषित, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक समाज का विकास नही कर पाए तो अब क्या करेंगे ? उन्होंने कहा कि बिहार के युवाओं को ना तो रोजगार मिल रहा है और ना ही बेहतर शिक्षा और न्याय भी नही मिल रहा है। यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है। साथ ही प्रदेश में सत्ताधारी दल बाबा साहब के संविधान के साथ भी खिलवाड़ अपने स्वार्थ के लिए कर रहे हैं। उक्त बातें आज संत रविदास जी के जयंती के अवसर पर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी ने कही।
उन्होंने सर्वप्रथम संत रविदास को याद करते हुए नमन किया। इसके बाद कई राजनीतिक पार्टियों के पदाधिकारियों को जनतांत्रिक विकास पार्टी की सदस्यता अनिल कुमार ने दिलाया। अधिवक्ता श्री विनोद कुमार, पैक्स अध्यक्ष कौशल कुमार, अधिवक्ता अभय कुमार, उत्तम कुमार, आशुतोष सिंह, युवा जेडीयू उपाध्यक्ष प्रिंस श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव युवा जेडीयू शुभ्रा प्रिया, सनोज कुमार, रोहित कुमार, शम्स अख्तर, इंजीनियर ऋतुराज, मुकेश कुमार, शशि पटेल समेत कई लोगों ने पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर पार्टी का दामन थाम लिया।
इस मौके पर अनिल कुमार ने कहा कि संत रविदास जी हमारे महापुरुष हैं उनके समानता की विचारधारा हम और हमारी पार्टी अनुशरण करते हैं। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष संजय मंडल, राष्ट्रीय महासचिव रंजन कुमार, प्रदेश प्रधान महासचिव अमर आजाद पासवान, प्रेम प्रकाश, उपाध्यक्ष साजिद हुसैन, सुधीर रजक, सुखदेव यादव आदि मौजूद थे।