17 जनवरी के जन प्रदर्शन की सफलता को लेकर पूर्व मंत्री ने किया गांवों का दौरा – Thebihardaily

 17 जनवरी के जन प्रदर्शन की सफलता को लेकर पूर्व मंत्री ने किया गांवों का दौरा – Thebihardaily

17 जनवरी के जन प्रदर्शन की सफलता को लेकर पूर्व मंत्री ने किया गांवों का दौरा – Thebihardaily

मुजफ्फरपुर : प्रशासनिक भ्रष्टाचार एवं गरीबों के अधिकार पर हो रहे हमले के खिलाफ आगामी 17 जनवरी को टीम अजीत कुमार के द्वारा मड़वन प्रखंड मुख्यालय पर आहूत जन प्रदर्शन की सफलता के लिए शुक्रवार पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने मड़वन प्रखंड के एक दर्जन से अधिक गांवों का दौरा कर लोगों को उक्त जन प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का न्योता दिया।

इस क्रम में क्षेत्र के बथना, कोदरिया, भटौना, गोपालपुर, कर्जा, मड़वन, जीयन आदि गांवों में लोगों को संबोधित करते हुए श्री कुमार ने कहा कि इस जिले में प्रशासनिक भ्रष्टाचार चरम पर है, वही समाज के गरीब तबके के लोगों के अधिकार पर लगातार हमले हो रहे हैं। कहीं कोई सुनने वाला नहीं है, चाहे जनप्रतिनिधि हो या सरकारी अधिकारी। उन्होंने कहा की सरकार की व्यवस्था पूरी तरह फेल व बेलगाम हो गया है। ताड़ी के नाम पर सरेआम गरीबों का इज्जत लूटा जा रहा है। उन्होंने कहा की चाहू ओर लूट खसोट का वातावरण बना हुआ।

अजीत कुमार ने पोखर के भिंडा पर वर्षों – वर्ष से बसे गरीबों को उजाड़ने एवं उनके पुनर्वास का व्यवस्था नहीं किए जाने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि राज्य सरकार एक तरफ गरीबों की हितैषी बनती है, वहीं दूसरी ओर पोखर के सौंदर्यीकरण के नाम पर इस कड़ाके के ठंड में उन्हें बेघर कर रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सरकार से तारी को उत्पाद नीति से अलग करने की मांग करते हुए कहा कि यदि तारी के नाम पर गरीबों को प्रताड़ित किया गया तो अब गरीब ईट से ईट बजा देंगे। उन्होंने गरीबों से उन्होंने आगामी 17 जनवरी को आहूत जन प्रदर्शन में बड़ी भागीदारी सुनिश्चित करने का अपिल किया।

इस अभियान में पूर्व मंत्री के साथ सामाजिक कार्यकर्ता मोहम्मद शमीम, अंकेश कुमार ओझा, अजय चौधरी, सुधीर सिंह, अजय राय, विनोद शर्मा, जंग बहादुर राम, अमल कुमार सिंह, उप मुखिया अशोक चौहान, राहुल शाह, अजय राय, रोजी साहनी, जगदीश राम, नागेंद्र शाह, बबलू सिंह, नारायण सिंह, संतोष सिंह, राजकुमार पासवान, रघुनाथ गुप्ता, दिनेश पासवान, राजेश्वर सहनी, नवल सिंह, रघुनाथ सिंह, राजू सिंह, ध्रुव किशोर सिंह, रविंद्र सिंह, शंकर साह, गुड्डू पंडित, राजा चौधरी, प्रेम सिंह, चंदन गुप्ता, राहुल गुप्ता, पंचायत समिति सदस्य नीलू देवी, कन्हाई पासवान, अवधेश प्रसाद सिंह, अरुण यादव, श्रीराम यादव, वि रंजन, धर्मेंद्र पासवान ,सोनू सिंह ,राहुल कुमार, राज किशोर सिंह, विनोद शाह आदि प्रमुख लोग शामिल थे।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *