Muzaffarpur पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चालक गिरफ्तार
पटना मद्द निषेध विभाग और मुजफ्फरपुर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
मुजफ्फरपुर : जिले के गायघाट थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब के साथ चालक को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि पटना मध निषेध विभाग की टीम द्वारा ये कारवाई हुई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी में मैठी टोल प्लाजा के समीप एक डीसीएम ट्रक से 187 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया गया है। साथ ही मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार भी कर लिया है। उसकी पहचान राजस्थान के रोहतक निवासी तेजपाल शर्मा के रूप में हुई हैं। ट्रक को जब्त कर पुलिस थाने ले आयी।
जब्त शराब को मध निषेध विभाग के डीएसपी ने भी जांच कर पकड़े गए ट्रक चालक से पूछताछ की है। थानेदार अजय कुमार पासवान ने बताया कि पुलिस उत्पाद उलंघन मामले में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। आपको बता दें कि बिहार में जारी शराबबंदी कानून पर लगातार उठ रहे सवाल के बीच मुजफ्फरपुर पुलिस ने शराब माफियाओं का खेल को बिगड़ने की ठान ली है। गायघाट पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे पर पानी फेरते हुए दर्जनो गांवो में ताबड़तोड़ छापेमारी की, जहां शराब का सिंडीकेट चलाया जा रहा है। पुलिस द्वारा लगातार शराब के अवैध ठिकानों पर छापेमारी कर ठिकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।