21 साल की उम्र में राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए चयनित हुआ मुजफ्फरपुर का लाल

 21 साल की उम्र में राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए चयनित हुआ मुजफ्फरपुर का लाल

21 साल की उम्र में राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए चयनित हुआ मुजफ्फरपुर का लाल

मुजफ्फरपुर : जिले के सकरा प्रखंड के मछही गांव के 21 वर्षीय युवा किसान सोनू निगम कुमार को राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार से नवाजा जाएगा। सोनू को यह पुरस्कार जैविक खेती के माध्यम से बेहतर खेती करने के लिए दिया जाएगा। सोनू अपने जैविक खेती से खूब नाम कमाया है, इसी का देन है की सोनू निगम कुमार को राष्ट्रीय उद्यान रत्न पुरस्कार के लिए चयन किया गया है। सोनू बिहार से अकेले ऐसे युवा किसान हैं जिनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है। 28 मई 20230 को महाराष्ट्र के जलगांव में सोनू को यह पुरस्कार दिया जाएगा। इस पुरस्कार के लिए सरकार द्वारा जारी पत्र ईमेल के माध्यम से सोनू को प्राप्त हो चुका है ।

राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सोनू ने खुशी जाहिर करते हुए बताया की पिता के मौत के बाद हौसला टूटने लगा था पर कृषि विभाग के अधिकारियों और परिवार के लोगों ने हौसला बढ़ाया। फिर हमनें सोचा की अल्पशिक्षित रहते हुए जब पिता ने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त किया था तो मैं क्यों नही। तबसे हम पिता जी की तरह कृषि क्षेत्र में जुट गए ।

बता दें की सोनू के पिता दिनेश कुमार भी कृषि के क्षेत्र में कई पुरस्कार प्राप्त कर चुके थे। उनके पद चिन्हों पर चलते हुए सोनू जैविक खेती को आधार बनाकर थ्री लेयर पर खेती करना शुरू कर दिया। आज पूसा एग्रीकल्चर कॉलेज सहित अन्य कई कॉलेजों के प्राध्यापक का सहयोग सोनू को लगातार मिल रहा है। अब यह कहना अनुचित नहीं होगा की सोनू निश्चित रूप से मुजफ्फरपुर के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनने का काम किया है।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *