मुजफ्फरपुर में स्मार्ट बिजली मीटर का शुभारंभ, उपभोक्ता बनेंगे स्मार्ट
मुकुल कुमार की रिपोर्ट
मुजफ्फरपुर : बिजली जलाकर बिल नही भरनेवाले उपभोक्ताओं के लिए अब बुरी खबर है। नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने अब मुजफ्फरपुर जिला में प्री पेड बिजली का मीटर लगाने का काम शुरू कर दिया है। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी के प्रोटोकॉल ऑफिसर ख्वाजा जमाल ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर में इसकी शुरुआत कर दी है।
क्या है प्री पेड मीटर
दरअसल यह एक नए तकनीक का बिजली का मीटर है जो एक चीप के सहारे चलेगा। मोटे तौर पर इसे ऐसे समझा जा सकता है की जैसे हम मोबाइल के सिम कार्ड को रिचार्ज करते हैं और पैसा खत्म होने पर फोन का आउटगोइंग बंद हो जाता है, ठीक उसी प्रकार बिजली मीटर का सिमकार्ड रिचार्ज करना होगा। बिजली उपभोक्ताओं को प्रतिदिन का बिजली का खर्चा एस एम एस के माध्यम से मिलता रहेगा। पैसा खत्म होने के आठ दिन पहले से उपभोक्ता को इसकी सूचना मिलने लगेगी जिससे उपभोक्ता समय रहते अपना मीटर रिचार्ज कर सकेंगे। जो उपभोक्ता अपना रिचार्ज समय से नही करवाएंगे उनका बिजली स्वतः कट जायेगा ।
क्या है फायदा और नुकसान
इस सिस्टम के लागू हो जाने के बाद बिजली विभाग को जहां बिल की वसूली के लिए उपभोक्ताओं के चक्कर नही लगाने होंगे, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को लगातार अपने खर्च और बचे पैसों की जानकारी मिलती रहेगी। हालांकि उपभोक्ताओं को लंबे समय तक घर से बाहर रहने की स्थिति में उनका रिचार्ज कितने दिनों तक कायम रहेगा या पैसा खत्म होने के बाद जब उपभोक्ता का बिजली कट जायेगा ऐसी स्थिति में कितने समय में पुनः बिजली बहाल हो पाएगी ऐसे कई सवाल आम लोगों के मन में उपज रहे हैं।