Pawan Singh की “हरी हरी ओढ़नी” किया सौ मिलियन व्यूज पार, बना 2022 का सबसे हिट सांग्स

 Pawan Singh की “हरी हरी ओढ़नी” किया सौ मिलियन व्यूज पार, बना 2022 का सबसे हिट सांग्स

Pawan Singh की “हरी हरी ओढ़नी” किया सौ मिलियन व्यूज पार, बना 2022 का सबसे हिट सांग्स

भोजपुरी फिल्मों की गायकी के बेताज बादशाह पवन सिंह अपने गायकी और अभिनय के नये अंदाज को लेकर हमेशा सुर्खियां बटोरते रहते है, इस बार भी कुछ इसी तरह के मामला देखने को मिल रहा है। हाल ही में मेगा बजट से बनी भोजपुरी गाना “हरी हरी ओढ़नी” 100 मिलियन व्यूज प्राप्त कर एक शानदार रिकॉर्ड बना लिया है। हालांकि इस तरह का रिकॉर्ड पहले भी पवन के नाम दर्ज है, लेकिन यह रिकॉर्ड सिर्फ 1 महीना 19 दिन में स्थापित किया है।

“हरी हरी ओढ़नी” की गायकी पवन सिंह और अनुपमा यादव के आवाजों से स्वरबद्ध किया है। गाने का फिल्माकंन पवन सिंह व डिम्पल सिंह के ऊपर किया गया है।डीआरएस रिकॉर्ड के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज की गई गाने के निर्माता धीरज सिंह ने कहा कि”इस गाने को बनाने में हमलोग काफी मेहनत किये है मुझे बनाने के समय में टीम ने कहा कि यह गाना एक नया रिकॉर्ड बनायेगी, सच मे ही हुआ मैं इसके लिए दर्शको को दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। वहीं पवन सिंह कहते कि यह दर्शको का प्यार जो हमारे सभी गाने को इतना प्यार देते आ रहे है, सच में यह गाना 2022 का सबसे ब्लॉकबस्टर सांग्स बन गया। इसके लिए दर्शको को दिल से धन्यवाद।

डीआरएस रिकॉर्ड के संचालक धनंजय सिंह ने बताया कम्पनी से नए साल में पवन सिंह की कई और बड़े गाने रिलीज होने वाले है। मुझे उम्मीद है कि “हरी हरी ओढ़नी” की तरह दर्शक आने वाले गाने को भी जरूर प्यार देंगे। इस गाने का लेखक आषुतोष तिवारी, म्यूजिक प्रियांशु सिंह व पीआरओ सोनू निगम है।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *