एनिमिया को दूर भगाना एवं नारी को स्वस्थ्य बनाना के तहत शुरू हुआ “बदलाव यात्रा” पहुंचा पटना

 एनिमिया को दूर भगाना एवं नारी को स्वस्थ्य बनाना के तहत शुरू हुआ “बदलाव यात्रा” पहुंचा पटना

एनिमिया को दूर भगाना एवं नारी को स्वस्थ्य बनाना के तहत शुरू हुआ “बदलाव यात्रा” पहुंचा पटना

“बदलाव यात्रा” मुहिम के तहत पटना में 250 महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच, दी गई मुफ़्त दवाईयां

पटना : फेडरेसन ऑफ ऑब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलॉजिकल सोसाईटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) के अध्यक्ष डा. ऋषिकेश पाई द्वारा शुरू किये गये बदलाव यात्रा जिसका मुख्य उद्देश्य एनिमिया को दूर भगाना एवं नारी को स्वस्थ्य बनाना है, बुधवार को पटना पहुँचा। पटना में इस यात्रा की मेजबानी पटना ऑब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलॉजिकल सोसायटी द्वारा की गयी। इस यात्रा के अंतर्गत एन.एम.सी.एच. ऑब्स एण्ड गायनो वाह्यय विभाग में एनिमिया मुक्त भारत बनाने के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें लगभग 250 महिलाओं के स्वास्थ्य की जाँच की गयी एवं दवाईयाँ वितरित की गयी।

वहीं, संध्या होटल मौर्या में पटना ऑब्सटेट्रीक एवं गायनेकोलॉजिकल सोसायटी के वरीय सदस्यों द्वारा फॉगसी के अध्यक्ष डा. ऋषिकेश पाई का भव्य स्वागत किया गया और कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन श्री तारकिशोर प्रसाद, पूर्व उपमुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया गया। समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री देवेश चन्द्र ठाकुर, माननीय सभापति बिहार विधान परिषद्, प्रो. किरण घई सिन्हा, पूर्व सदस्य बिहार विधान परिषद् एवं विशेष अतिथि में प्रो. के.सी. सिन्हा, कुलपति नालन्दा खुला विश्वविद्यालय ने कार्यक्रम को शुशोभित किया।

मौके पर फॉगसी के अध्यक्ष डा. ऋषिकेश पाई ने बदलाव यात्रा के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि यह यात्रा दिनांक 28 नवंबर 2022 को ऋषिकेश से शुरू हुई थी, जो कोलकाता जाकर समाप्त होगी। डा. पाई की यह पहल मुख्य रूप से सम्मानजनक मातृ देखभाल, स्तनपान, प्रजनन क्षमता संरक्षण, बांझपन उपचार, टीकाकरण गर्भनिरोधक, एनीमिया और कैंसर स्क्रीनिंग पर केंद्रित होगी। यह यात्रा पांच राज्यों यानी उत्तराखंड से प्रारंभ होकर यूपी, बिहार, झारखंड होते हुए पश्चिम बंगाल में समाप्त होगी।

इस नारी जनांदोलन यात्रा एनीमिया राष्ट्रीय सवारी के उद्देश्य को पूरा करने के लिए होटल मौर्या में एनीमिया जागरूकता पर सार्वजनिक मंच, एनीमिया पर पैनल चर्चा और वैज्ञानिक विचार-विमर्श किया गया जिसमें राष्ट्रीय मुख्य वक्ता डा. ऋषिकेश पाई, डा. सुचित्रा पंडित एवं डा. हेमा दिवाकर अपना वक्तव्य दिया।
इससे पहले कार्यक्रम के दौरान स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से डा विनीता सिंह अध्यक्ष पी.ओ.जी.एस, डा. अलका पांडे उपाध्यक्ष एफ.ओ.जी.एस.आई, डा. सुप्रिया जायसवाल सचिव पी.ओ.जी.एस व चेयरपर्सन एफ.ओ.जी.एस.आई. किशोर स्वास्थ्य समिति तथा पद्मश्री डा. शांति रॉय, डा. मंजू गीता मिश्रा, डा. प्रमिला मोदी, डा. अनीता सिंह, डा. कुमकुम सिन्हा, डा. नीलम, डा. आभा रानी सिन्हा, डा. प्रज्ञा मिश्रा चौधरी, डा. मीना सामंत, डा. निभा मोहन, डा. अमिता सिन्हा, डा. के. मंजू, डा. चारु मोदी एवं अन्य शामिल थी।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *