रणजी ट्रॉफी में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश को एक पारी और 221 रन से रौंदा
सर्वाधिक 156 रनों की पारी खेल बिहार के सचिन कुमार सिंह बने मैन ऑफ द मैच
पटना : राजधानी पटना के ऊर्जा पार्क में चल रहे रणजी ट्रॉफी लीग 2022 – 23 में बिहार ने अरुणाचल प्रदेश की टीम को करारी शिकस्त दी। बिहार अरुणाचल प्रदेश को मैच के तीसरे दिन एक पारी और 221 रनों से रौंद डाला। बिहार की ओर से सर्वाधिक रन सचिन कुमार सिंह ( 156 रन, 198 गेंद, 17 चौका, 3 छक्का) ने बनाया, जिन्हें इस मैच में मैन ऑफ द मैच भी चुना गया। वहीं बिहार के अधिराज चौधरी ने भी शतक जड़ा। अधिराज ने 200 गेंद का सामना कर 118 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 9 चौके और 1 छक्के लगाए। सचिन और अधिराज की शतकीय पारी की बदौलत बिहार की टीम ने पहली पारी में 517 रन बनाए, जिसके जवाब में दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम महज 84 रनों पर ही ढेर हो गई और बिहार की टीम को पारी के साथ 221 रनों की शानदार जीत मिली।
बीसीसीआई द्वारा आयोजित रणजी ट्रॉफी लीग के इस मैच में अरुणाचल प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था, जहां अरुणाचल प्रदेश की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही थी और पूरी टीम 74.3 ओवरों में महज 212 रनों पर सिमट गई थी। पहली पारी में अरुणाचल प्रदेश की ओर से सर्वाधिक रन अखिलेश साहनी ने (66 रन, 83 गेंद, 11 चौका) बनाए। वहीं बिहार की ओर से आशुतोष अमन (18.3 ओवर, 36 रन, 4 विकेट) और सचिन कुमार (14 ओवर, 29रन, 3 विकेट) की घातक गेंदबाजी ने अरुणाचल प्रदेश के कमर ही तोड़ दी। वहीं बिहार की ओर से मलय राज ने दो और हर्ष सिंह ने एक खिलाड़ी को आउट किया।
जवाब में बिहार की शुरुआत बेहद अच्छी रही और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक बिहार की टीम ने बिना कोई विकेट खोए 50 रन बना लिए थे। पहले विकेट के लिए बिन्नी (39 रन, 56गेंद, 4 चौका) और अधिराज जोहरी के बीच 67 रनों की साझेदारी हुई। बिन्नी के बाद ऋषभ राज ने 65 रन बनाए, जबकि सचिन कुमार सिंह ने 156 और एस गनी के 66 रनों की शानदार पारी ने बिहार को मजबूर स्थिति में ला दिया। बिहार की इस पारी में नवम अबू ने सर्वाधिक 5 खिलाड़ियों को आउट किया, जबकि टेची डोरिया ने 3 और चेतन आनंद ने 1 विकेट लिए। बावजूद इसके बिहार की टीम 133.5 ओवरों में 517 रन बनाने में कामयाब रही।
इसके बाद अपनी दूसरी पारी में अरुणाचल प्रदेश की टीम का खराब प्रदर्शन जारी रहा और पूरी टीम 29.4 ओवरों में 84 रनों पर सिमट गई। अरुणाचल प्रदेश की दूसरी पारी में सर्वाधिक रन राहुल दलाल (25 रन 33 गेंद, 6 चौका) ने बनाए। अरुणाचल प्रदेश के सात बल्लेबाज दहाई अंक में भी पहुंचने में नाकामयाब रहे और बिहार के गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए। बिहार के मलय राज ने 5 विकेट चटका कर अरुणाचल प्रदेश की कमर ही तोड़ दी। इसके बाद अरुणाचल प्रदेश कहीं भी मैच में नजर नहीं आया। मलय राज ने 8.4 ओवर में 35 रन देकर पांच खिलाड़ियों को चलता किया। वही वीर प्रताप सिंह और हर्ष सिंह ने भी अरुणाचल प्रदेश के दो-दो खिलाड़ियों को आउट किया तो आशुतोष अमन के हिस्से भी एक विकेट आई। उसे बिहार ने तीसरे ही दिन अरुणाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में धूल चटा कर शानदार जीत हासिल कर लिया जिसमें मैन ऑफ द मैच रहे बिहार के सचिन कुमार सिंह। सचिन और अधिराज की शतकीय पारी और मलय राज की घातक गेंदबाजी ने अरुणाचल प्रदेश को पूरे मैच के दौरान कहीं भी संभलने का मौका ही नहीं दिया और अरुणाचल प्रदेश को इस मुकाबले में करारी हार मिली।