बैक टू बैक सेंचुरी मारकर तौफीक ने रचा इतिहास – Thebihardaily

 बैक टू बैक सेंचुरी मारकर तौफीक ने रचा इतिहास – Thebihardaily

बैक टू बैक सेंचुरी मारकर तौफीक ने रचा इतिहास – Thebihardaily

बिहार का पहला ऐसा खिलाड़ी, जिसने बैक टू बैक मारी सेंचुरी

पटना : बड़ौदा में विजय मर्चेंट अंडर-16 में जमुई के तौफीक ने हैदराबाद के खिलाफ बैक टू बैक सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया।वह बिहार का पहला खिलाडी बन गया, जिसने एक मैच की दोनो पाली में शतक जमाया। इससे पहले जूनियर क्रिकेट में किसी ने ऐसा कारनामा नहीं किया है। बड़ौदा में हैदराबाद ने पहले खेलते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 533 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जबाव में खेलने उतरी बिहार टीम के खिलाड़ी एक छोर पर ताश के पत्तों की तरह बिखर रहे थे तो दूसरे छोर पर तौफीक पहाड की तरह अडिग रहा। हैदराबाद के खिलाफ बिहार टीम पहली पारी में 200 का आंकडा की तो उसमें जमुई के तौफीक का व्यक्तिगत स्कोर 129 रहा। फालोअन पर उतरी बिहार की टीम की मोटे तौर पर यही स्थिति यही रही। उसमें भी इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने शतक जमाया।

उसके इस कारनामे पर बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी, उपाध्यक्ष दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष आशुतोष नंदन सिंह, जिला संघों के प्रतिनिधि ओमप्रकाश जयसवाल ने बधाई दी है। वहीं इतिहास रचने पर उसके गृह जिला जमुई में जश्न का माहौल है। कुणाल पेट्रोल पंप पर पंचर बनाने वाले उसके पिता जमशेद ने बताया कि अल्लाह ने मुझ जैसे गरीब की दुआ स्वीकार कर ली। मैं पूरे मुहल्ले में मिठाई बाटूंगा।जिला किकेट संघ के सचिव ने बताया कि प्रतिभा किसी का मोहताज नहीं होता है। तौफीक ने यह साबित कर दिखाया है। उसे आगे बढाने के लिए बेहतर कोच और प्रशिक्षक से बात की जाएगी।

इस मौके पर अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष प्रकाश भालोटिया, उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार बरियार, संयुक्त सचिव उर्वशी सिंह ने बधाई दी है।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *