Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka का गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ हुआ रिलीज

 Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka का गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ हुआ रिलीज

Ritesh Pandey और Antra Singh Priyanka का गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ हुआ रिलीज

पटना : भोजपुरी सुपर स्टार रितेश पांडेय का नया गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ आज रिलीज हो गया है, जो बेहद धमकेदार है। उनके इस गाने को लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। रितेश पांडेय के गाने को भोजपुरी में खूब सुना जाता रहा है। ऐसे में उनका यह नया गाना भी धमाल मचा रहा है। इस गाने को उन्होंने भोजपुरी की सबसे लोकप्रिय सिंगर अंतरा सिंह प्रियंका के साथ मिलकर गाया है।

आदिशक्ति फिल्म्स प्रा लि के बैनर तले मनोज मिश्रा प्रस्तुत गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ आज पटना में पी एंड एम मॉल स्थित घर आंगन में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान रिलीज किया गया। इस मौके पर रितेश पांडेय ने कहा कि गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ फुल धमाल वाला गाना है। यह सबको झूमने को मजबूर कर देने वाला गाना है। हमने इस गाने को बेहद मेहनत और लगन से बनाया है। इसलिए सबों से आग्रह है कि आप अपना प्यार और स्नेह बनाए रखें। और पहले से भी ज्यादा आशीर्वाद दें। हम आपके लिए हमेशा नए और धमाकेदार गाने लाते रहेंगे।।

आपको बता दें कि गाना ‘पतरी कमरिया आय हाय हाय’ को रितेश पांडेय और अंतरा सिंह प्रियंका ने गया है।प्रोजेक्ट हेड फतह नारायण सिंह हैं। गीत विशाल भारती और संगीत श्यामसुंदर का है।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *