डॉ विनय कुमार की पुस्तक “पानी जैसा देस” का हुआ लोकार्पण, पानी के मूल्यों पर आधारित है संग्रह

 डॉ विनय कुमार की पुस्तक “पानी जैसा देस” का हुआ लोकार्पण, पानी के मूल्यों पर आधारित है संग्रह

डॉ विनय कुमार की पुस्तक “पानी जैसा देस” का हुआ लोकार्पण, पानी के मूल्यों पर आधारित है संग्रह

पटना : भारतीय नृत्य कला मंदिर के सांस्कृतिक परिसर में आयोजित किताब उत्सव में मंगलवार को प्रसिद्ध मनोचिकित्सक एवं कवि डॉ विनय कुमार की पुस्तक “पानी जैसा देस” का लोकार्पण हुआ। पुस्तक का लोकार्पण कवि आलोक धन्वा, अरुण कमल, प्रेमकुमार मणि, प्रोफेसर तरुण कुमार एवं डॉ विनय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन कवित्री नताशा ने किया।

इस अवसर पर प्रसिद्ध कवि आलोक धन्वा ने कहा, कविता की अच्छी बात है कि यह आपके दुःख के साथ चलती है। ये भी ऐसी ही कविताएँ हैं जो आपके दुःख से बात करती है। पानी का प्रश्न इस वक्त का सबसे बड़ा दुःख है। अरुण कमल ने कहा, पानी पर इससे बेहतरीन कविताएं मैंने नहीं पढ़ी। ये कविता की बड़ी आंख है। इन कविताओं की खासियत है इनकी तरलता। ये कविताएँ पानी के साथ संगत करती हैं। इसकी भाषा लोच से भरी हुई है।

प्रोफेसर तरुण कुमार ने कहा, डॉ विनय कुमार की कविताएं बेहद संवेदनशील है। सारी कविताएं समय से संवाद करती हुई प्रतीत हो रही है। उन्होंने कहा की विनय कुमार समकालीन कविता के बेहतरीन कवि हैं। प्रेमकुमार मणि ने कहा, पानी जैसा देस कविता संग्रह में कई कविताओं ने मुझे निःशब्द कर दिया। प्रकृति की चिंता में ये कविताएं लिखी गई हैं। पानी खत्म हो रहा है, मिट्टी प्रदूषित हो रही हैं। हवा विषैली हो रही है। इन सबके बिना आखिर कौन सी दुनिया रची जा रही है । ऐसे समय में ये कविताएं बेहद महत्वपूर्ण हैं।

कवि विनय कुमार ने कहा कि सरोवर के किनारे एक पेन्टिंग देखी थी जहाँ एक स्त्री बैठी थी। बाद में वह पेन्टिंग तो मिली नहीं लेकिन वह दृश्य मन में चलती रही। एक तरह से ये कविताएँ उसकी खोज है। अक्षरों के दृश्य को देखते हुए स्थिति को देखते हुए मेरे मन में जोड़ती रही। जब पेंटिंग नहीं मिली तो कविताएं शुरू हो गई। तालाब के संज्ञान में चीजें आती रही पानी के क्रम में पानी से क्या हो सकता और पानी नहीं होने से क्या हो सकता है दोनों के बीच की यात्रा ही इसकी कविताएं हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *