विकासशील इंसान पार्टी लड़ेगी Kurhani उपचुनाव, 16 नवंबर को vip के उम्मीदवार करेंगे नामांकन

विकासशील इंसान पार्टी लड़ेगी कुढ़नी उपचुनाव, 16 नवंबर को vip के उम्मीदवार करेंगे नामांकन
विकासशील इंसान पार्टी लड़ेगी कुढ़नी उपचुनाव, 16 नवंबर को vip के उम्मीदवार करेंगे नामांकन
पटना : पूर्व मंत्री व वीआईपी पार्टी सुप्रीमो मुकेश सहनी ने पटना के 6, स्ट्रैंड रोड स्थित ‘अमर शहीद जुब्बा सहनी सभागार’ में रविवार को कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। बैठक में पार्टी की आगामी रणनीतियों सहित कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर संवाद किया तथा पार्टी के सभी वरीय पदाधिकारियों को उन्होंने कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र में रणनीति के अनुसार डोर टू डोर कार्य करने का निर्देश दिये। इस दौरान दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
मुकेश सहनी ने कहा, कुढनी विधानसभा उपचुनाव वीआईपी पार्टी लड़ने के लिए नहीं बल्कि जीतने के लिए पुरे मजबूती से मैदान में होगी। भाजपा के प्रत्याशी को हराना हमारा मुख्य मकसद है। बोचहां विधानसभा उपचुनाव में हमने अपनी ताकत दिखाई है। कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में भी हम एकजुट होकर ताकत दिखाएंगे।
मोकामा और गोपालगंज उपचुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी को समर्थन किया था। इसका असर परिणाम में भी दिखाई दे रहा है। 16 नवंबर को पार्टी के उम्मीदवार कुढ़नी विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
बैठक में पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री महावीर सहनी, जिला उपाध्यक्ष श्री सुमंगल सहनी, वरिष्ठ नेता श्री राजेश राम रमैया, जिला उपाध्यक्ष श्री मनोज सहनी, जिला उपाध्यक्ष श्री दीपक निषाद, जिला उपाध्यक्ष श्री लालबाबु सहनी, प्रदेश प्रवक्ता श्री आलोक पासवान, जिला महासचिव सह प्रवक्ता श्री रामपूजन सहनी, जिला महासचिव श्री प्रेमचंद्र सहनी, कुढ़नी प्रखंड अध्यक्ष श्री सतीश सहनी, कुढ़नी प्रखंड युवाध्यक्ष श्री गरीबन सहनी, प्रखंड सचिव श्री संजय साह, श्री राजकुमार सहनी, श्री अरविंद सहनी, श्री राजदेव प्रसाद सहनी, श्री प्रमोद सहनी, श्री रामानंद सहनी, श्री मनोज सहनी, श्री रमेश सहनी, श्री अर्पण निषाद, श्री विनय सहनी, श्री शिवनाथ सहनी सहित पार्टी के कई वरीय पदाधिकारीगण मौजूद रहे।