Priya Mallick और Kumar Satyamm का नया गाना ‘जय जगदीश हरे’ रिलीज
पटना : प्रिया मल्लिक और कुमार सत्यम की मधुर आवाज में रिकॉर्ड हुआ पंडित श्रद्धाराम शर्मा की अमर रचना ‘जय जगदीश हरे’ अथ भक्ति से रिलीज हो गया। इस आरती भजन की प्रस्तुति पंकज नारायण की है। गरिमा विनोद सिन्हा और अपूर्वा बजाज द्वारा निर्मित इस आरती भजन का संगीत दिया है एल के लक्ष्मीकांत ने। इस आरती भजन का निर्माण श्री तिरुपति बालाजी ट्रस्ट के सलाहकार समिति के सदस्य (दिल्ली) विनोद सिन्हा ने किया है।
श्री सिन्हा ने बताया कि प्रिया मल्लिक भारत के दिव्य आवाज़ हैं। उनकी आवाज में भगवान श्री हरि की यह आरती दिव्य हो गई है। शास्त्रीय और लोक संगीत के चर्चित युवा गायक कुमार सत्यम ने अपनी आवाज से इस आरती में चार चांद लगा दिया है। हमारा पूरा परिवार भगवान विष्णु का भक्त है और म्यूजिक एल्बम जैसे नए कार्य का प्रारंभ श्री हरि जी की आरती से करना हमारे लिए शुभ आरंभ है।
इस आरती भजन को हिंदी के प्रख्यात साहित्यकार तेजेंद्र शर्मा ने लांच किया। फिल्म समीक्षक अजीत राय और संगीत मर्मज्ञ निर्मल दफ्तरी की उपस्थिति में अथ भक्ति के डायरेक्टर पंकज नारायण और निर्माता पूर्वा बजाज ने भजन का लोकार्पण अथ भक्ति के यूट्यूब चैनल दुनिया भर के 170 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर किया गया। इस अवसर पर तेजेंद्र शर्मा ने कहा कि पंडित श्रद्धाराम शर्मा जी की यह मूल रचना है जिसे देश के सभी गायकों ने गाया लेकिन उन्हें क्रेडिट नहीं दिया। मैं युवा निर्माताओं पंकज नारायण और अपूर्वा बजाज व उनकी अथ भक्ति की पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने पहली बार इसके मूल रचनाकार को इसी बहाने प्रकाश में लाया।