हिंदी फिल्म Dhoop Chhaon 4 नवंबर को होगी रिलीज, फैमिली वैल्यूज पर आधारित है फिल्म

 हिंदी फिल्म Dhoop Chhaon 4 नवंबर को होगी रिलीज, फैमिली वैल्यूज पर आधारित है फिल्म

हिंदी फिल्म Dhoop Chhaon 4 नवंबर को होगी रिलीज, फैमिली वैल्यूज पर आधारित है फिल्म

बॉलीवुड पर इन दिनों आरोप लग रहे हैं कि यहाँ पारिवारिक फिल्मों के निर्माण में बड़े पैमाने पर गिरावट आई है, क्योंकि बॉलीवुड पश्चिमी सिनेमा से काफी हद तक ‘‘प्रभावित’’ है। इस बात का समर्थन कुछ दिनों पहले एक बड़े बॉलीवुड अभिनेता ने खुले तौर पर कहा था। इस बात का खंडन बॉलीवुड निर्माता सचित जैन ने फ़िल्म धूप छाँव का निर्माण कर किया है। पारिवारिक भावनाओ व मूल्यों पर आधारित इस फ़िल्म की कहानी दो भाइयों की है। पिछले दिनों धूप छाँव का ट्रेलर ज़ी म्यूजिक द्वारा रिलीज किया गया। जल्द ही इसके गाने भी सार्वजनिक होने वाले हैं।

राहुल देव अतुल श्रीवास्तव अभिषेक दुहान सिमृति भतीजा अहम शर्मा समीक्षा भटनागर राहुल बग्गा स्टारर फ़िल्म धूप छाँव के ट्रेलर को खूब पसंद किए जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कमेंट कर इस फ़िल्म के गाने को बेहतरीन बताया है। वही राहुल देव अपने हर इंटरव्यू में इस फ़िल्म को अपने बेहतरीन जर्नी का एक अहम हिस्सा बता रहें हैं कई वर्षों बाद राहुल इस फ़िल्म में पोजेटिव शेड में दिखेंगे। अब देखना ये दिलचस्प होगा कि 4 नवम्बर को दर्शक इस फ़िल्म को कितना पसंद करते हैं।

फिल्म ‘धूप छांव’ का निर्माण फॉरएवर बिग एंटरटेनमेंट ने किया है। निर्देशक हेमन्त शरण हैं। इस फ़िल्म में अभिनेता राहुल देव, अभिषेक दुहान, स्मृति बथिजा, समीक्षा भटनागर, अहम शर्मा के अलावे अतुल श्रीवास्तव, राहुल बग्गा, शुभांगी लतकर, आशीष दीक्षित, आर्यन बजाज, शैलेन इत्यादि भी महवपूर्ण भूमिका में हैं। कोरियोग्राफर जीत सिंह, एसोसिएट प्रोड्यूसर शैलेन्द्र सहोरा व संगीतकार अमिताभ रंजन, नीरज श्रीधर व काशी रिचर्ड हैं तथा बॉलीवुड के दिग्गज गायक कैलाश खेर, जावेद अली, अन्वेषा, भूमि त्रिवेदी, सलमान अली और अरुण देव यादव ने इस फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है। मीडिया कंसल्टेंट सर्वेश कश्यप हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *