युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया – Thebihardaily
छपरा : युवा क्रांति रोटी बैंक का चौथा वार्षिकोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया। युवा क्रांति रोटी बैंक के चौथे वार्षिकोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि डॉ.मोनालिशा सिंह, सोनल सिंह, सोनिया सिंह, डॉ.नम्रता आनंद, अध्यक्ष आकृति रचना, संयुक्त सचिव नीतू गुप्ता, सचिव ई० चाँदनी प्रकाश, प्रवक्ता डॉ० मनीषा सिंह, संरक्षक बिंदिया जयसवाल, कुंती देवी, रागिनी सिंह, मनोरमा मिश्रा, आशा सिंह, सुषमा सोनी, संतोष देवी, रीना देवी, नूतन गुप्ता, सलाहकार स्मिता सोनी और संस्थापक ई०विजय राज ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम का संचालन नेहा गुप्ता ने किया।
संस्थापक ई. विजय राज ने बताया यह कार्य लोगों के सहयोग से हो पाते हैं। मुख्य अतिथि का स्वागत पटका पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर किया गया। जंगल प्लानेट अध्यक्षा नीतू गुप्ता ने छपरा की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा, यह छपरा की जनता ही है जिनका प्यार आज हमें इस मुकाम पर ले आया है। हम समाज के हर क्षेत्र में सेवा दे पा रहे हैं इसका बहुत बड़ा श्रेय छपरा की जनता को भी जाता है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, सलाहकार सुधाकर प्रसाद, संरक्षक विजय मिश्रा, पप्पू सिंह ,अमितेश रंजन, निशांत गुप्ता, बवाली सिंह, कृष्णा मुरारी,सौरव, संतोष, सन्तोष श्रीवास्तव और सभी मीडिया बंधु को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अर्पणा निशांत, निहारिका कृष्णा अखौरी ने युवा क्रांति रोटी बैंक की प्रथम महिला रक्तदाता जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता और सचिव ई० चाँदनी प्रकाश को सम्मानित किया।
अध्यक्ष आकृति रचना और सचिव ई० चाँदनी प्रकाश ने कहा छपरा शहर में पिछले चार सालों से युवा क्रांति रोटी बैंक हर शाम जरूरतमंदों के नाम से छपरा जंक्शन परिसर पर असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को भोजन कराती है साथ-साथ यदि किसी को रक्त की आवश्यकता पड़ती है तो युवा क्रांति रोटी बैंक आगे बढ़ कर उनकी मदद करती है। जंगल प्लानेट अध्यक्ष नीतू गुप्ता, उपाध्यक्ष बिंदिया जयसवाल ने कहा वर्षगांठ पर जरूरतमंद कन्याओं की शादी के लिए शादी का समान देकर गर्व महसूस हुआ और तीन जोड़े कन्याओं की शादी कराने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मीडिया प्रभारी अर्जुन सिंह ने कहा हर त्योहार पर सफाई कर्मी महिलाओं के बीच साड़ी वितरण करना, जाड़े के दिनों में कंबल वितरण करना, बरसात के दिनों में रेनकोट वितरण किया जाता है और आगे ऐसे ही मुहिम चलता रहेगा।
गौरतलब है कि युवा क्रांति रोटी बैंक ने बहुत सारे उल्लेखनीय कार्य किए हैं। सारण में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन का वितरण, राहत सामग्री का वितरण, कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को भोजन का पैकेट देना, छपरा शहर वासियों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाना एवं समूचे शहर को सेनीटाइज कराना इनमें प्रमुख है। प्रवक्ता डॉ० मनीषा सिंह और डॉ० नताशा सिंह ने कहा जंगल प्लानेट के तहत शहर के सार्वजनिक स्थलों पर हजारों पेड़ लगवाना और उसकी देखभाल करना, पर्यावरण संरक्षण को लेकर शहर में सार्वजनिक पोखरे की सफाई कराना जैसे कार्य करते आ रही है।
छपरा शहर में पहला और एकलौता समाजिक संगठन जो सामूहिक शुभ विवाह का आयोजन कर असहाय परिवार के दर्जनों कन्याओं को एक मंच पर शादी संपन्न करवाया। जिससे समुचित बिहार वासियों ने युवा क्रांति रोटी बैंक के कार्य को सराहा है। इस मौके पर उपाध्यक्ष अरुण कुमार, संरक्षक संजय राय, ह्यूमन राइट्स से पप्पू सिंह ने सभी सदस्य श्रीकांत, ट्विंकल सौरभ, अनिकेत राठौर, अमरेश, आदर्श, रेहान, शशांक, रवि लड्डू, निशांत, पिंटू, आशुतोष, मनीष सौरव, बबलू कुमार, अमित रेलवे चाइल्ड, प्रिया गुप्ता, अभिषेक नर्सरी, हरेंद्र राय को सम्मानित किया गया।