‘राम अबराम’ में दोहरे किरदार में नजर आएंगे कल्लू, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

 ‘राम अबराम’ में दोहरे किरदार में नजर आएंगे कल्लू, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

‘राम अबराम’ में दोहरे किरदार में नजर आएंगे कल्लू, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

‘राम अबराम’ में दोहरे किरदार में नजर आएंगे कल्लू, फिल्म का फर्स्ट लुक हुआ जारी

वी प्रांजल फ़िल्म क्रिएशन प्राइवेट लिमिटेड व मिल माई मूवीज के बैनर तले बनी भोजपुरी फ़िल्म “राम अबराम” का फर्स्ट लुक शारदीय नवरात्रि के नवमी के शुभ अवसर पर जारी कर दिया गया। फ़िल्म के पोस्टर पर साफ दिख रहा है कि भोजपुरी यूथ स्टार अरविंद अकेला कल्लू दो अलग अलग लुक्स में नज़र आ रहे हैं। पोस्टर पर दर्शाये गये पहले लुक कल्लू में अपने माथे पर चंदन लगाये हुये ठीक उनके नीचे भगवा रंग का झण्डा दिखाई दे रहा है, वहीं दाहिने हिस्से में उनका मुस्लिम किरदार दिख रहा है। फर्स्ट लुक देख कर ऐसा ज्ञात हो रहा है कि फ़िल्म की कहानी हिन्दु- मुस्लिम के ठोस मुद्दो पर केंद्रित है।

विपुल राय कृत इस फ़िल्म के निर्माता निर्देशक व छायांकन देवन्द्र तिवारी ने किया है। वो कहते है’ जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि मेरी बनाई हुई सभी फिल्मो की कहानी काफी दमदार और रोचक रहती है, मैं अपनी फिल्मो की कहानियों पर खास ध्यान देता हूँ। इस बार मैंने रोमांटिक फिल्मो से हटकर एक पुरानी और सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म का निर्माण किया है, जिसे देखने के बाद समाज के बीच एक नई और ऊर्जावान संदेश मिलेगी।

वहीं अरविंद अकेला कल्लू कहते कि ‘राम अबराम’ का पहला पोस्टर काफी आकर्षित करती है, इस तरह की फ़िल्म मुझे पहली बार करने को मिला जिसको लेकर मैं काफी उत्साहित हूँ। हालांकि देवेंद्र जी के निर्देशन में मैं पहली पर काम किया हूँ, इनके निर्देशन ने काम करके मज़ा आ गया।

फ़िल्म के लेखक मनोज पाण्डेय, संगीतकार छोटे बाबा, गीत सुमित चंद्रवंशी, प्रकाश बारूद और छोटू यादव का है। नृत्य कानू मुखर्जी, एक्शन दिनेश यादव, संकलन धर्म सोनी, कला नाजिर शेख़, प्रोडक्शन रौनक मिश्रा, जय मिश्रा, विजय यादव है। फ़िल्म के मुख्य कलाकार है अरविंद अकेला कल्लू, ऋतु सिंह, चांदनी सिंह, रक्षा गुप्ता, विनीत विशाल, उमाकांत राय, अभिनय सिंह, मुन्ना सिंह, सुशील यादव, कौशल शर्मा, विजया सिंह, पुष्पेंद्र राय, संजीव मिश्रा,संजय पाण्डेय व अन्य है।

Ankit Piyush

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *