बिहार में न्यूनतम मजदूरी 2% वृद्धि के साथ 1 अक्टूबर से होगी लागू
पटना : बिहार न्यूनतम मजदूरी परामर्शदातृ पर्षद की बैठक में 1 अक्टूबर से निर्धारित मूल मजदूरी की दरों पर न्यूनतम मजदूरी अधिनियम 1948 के अन्तर्गत कुल-88 नियोजनों में 2 प्रतिशत की वृद्धि किये जाने एवं बढे़ हुए दर को दिनांक 1 अक्टूबर से लागू किये जाने के संबंध में अनुशंसा की गयी। बैठक में नियोजक के प्रतिनिधि एवं श्रमिक संघों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे एवं उनके द्वारा सर्वसम्मति से वद्धित दर को दिनांक 1 अक्टूबर से लागू किये जाने के संबंध में अनुशंसा की गयी। उक्त अनुशंसा पर श्री सुरेन्द्र राम, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग द्वारा अनुमोदन प्रदान किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सितम्बर माह में न्यूनतम मजदूरी का पुनरीक्षण किया गया था। पुनरीक्षण के उपरांत सामान्य कार्य के नियोजनों में कार्य करने वाले अकुशल श्रेणी के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 48 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 366 रूपये प्रतिदिन हो गयी थी। जबकि अर्द्वकुशल , कुशल, अतिकुशल मजदूरों की दैनिक मजदूरी क्रमशः 50 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 380 रूपये प्रतिदिन 60 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 463 रूपये प्रतिदिन एवं 74 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 566 रूपये हो गयी थी। इसी प्रकार अन्य श्रेणी के नियोजनों में भी कोटिवार मजदूरी में वृद्धि हुई थी।
ज्ञात हो की 27 सितंबर को पर्षद् द्वारा की गयी अनुशंसा के आलोक में पुनः सामान्य कार्य के नियोजनों में कार्य करने वाले अकुशल श्रेणी के मजदूरों की दैनिक मजदूरी 7 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 373 रूपये प्रतिदिन हो जाएगी जबकि अर्द्वकुशल, कुशल, अतिकुशल के मजदूरों की दैनिक मजदूरी क्रमशः 8 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 388 रूपये प्रतिदिन 9 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 472 रूपये प्रतिदिन एवं 11 रूपये की बढ़ोत्तरी के साथ 577 रूपये हो जाएगा। इसी प्रकार अन्य श्रेणी के नियोजनों में भी कोटिवार मजदूरी में वृद्धि हुई है।
1 अक्टूबर से परिवर्तन महँगाई भत्ता से प्रस्तावित बढ़ोतरी:-
69 नियोजनः-
क्र॰सं॰ कामगारों की कोटि दिनांक- 1 अक्टूबर को निर्धारित दर VDA में बढ़ोतरी (रू॰) में दिनांक- 01.10.2022 से प्रस्तावित दर
- अकुशल 366.00 07.00 373.00 प्रतिदिन
- अद्धकुशल 380.00 08.00 388.00 प्रतिदिन
- कुशल 463.00 09.00 472.00 प्रतिदिन
- अतिकुशल 566.00 11.00 577.00 प्रतिदिन
- पर्यवेक्षीय/लिपिकीय 10478.00 210.00 10688.00 प्रतिमाह