जेनिथ कामर्स एकादमी ने पूरे किये 21 वर्ष
पटना : कामर्स के क्षेत्र में अग्रणी इंस्टीच्यूट जेनिथ कामर्स एकादमी की स्थापना के 21 वर्ष पूरे हो गये हैं। राजधानी पटना के भगवती कॉम्प्लेक्स में जेनिथ कामर्स एकादमी का 21 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। जेनिथ कामर्स एकाडमी के 21 साल पूरे होने का जश्न केक काटकर मनाया गया। जेनिथ कामर्स एकाडमी के प्रबंध निदेशक डा. सुनील कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें इस बात की बेहद खुशी है कि आज उनके इंस्टीच्यूट की स्थापना के 21 साल पूरे हो गये हैं।
उन्होंने बताया कि वह हर साल इंस्टीच्यूट का स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाते रहे हैं। जेनिथ कामर्स अपने छात्रों के सुनहरे भविष्य को लेकर सजग है। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत आईएएस आरबीपी यादव, समाजसेविका मधु मंजरी, यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के सब एडिटर प्रेम कुमार, संगीत गुरू पंडित अभिषेक मिश्रा, जानेमाने पार्श्वगायक कुमार संभव, डा. शिखा नरूला मौजूद थी।
इस मौके पर उपस्थित लोगों ने डा. सुनील कुमार सिंह को उनके इंस्टीच्यूट के 21 साल पूरे होने की बधाई दी। कार्यक्रम के दौरान पंडित अभिषेक मिश्रा कुमार संभव और पंडित अभिषेक मिश्रा ने अपनी मधुर आवाज से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।