Rotary Club Of Patna City के तत्वावधान में शिक्षक सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
पटना : सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ पटना सिटी के तत्वावधान में शुक्रवार को शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार में हुआ। समारोह का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रो० रास बिहारी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव ने की। अपने उद्घाटन भाषण में पूर्व कुलपति प्रो0 रास बिहारी सिंह ने कहा कि राष्ट्र के नवनिर्माण में शिक्षको की महती भूमिका है। शिक्षको के योगदान को नकारा नहीं जा सकता। शिक्षक राष्ट्र के भविष्य छात्रो को तराश कर राष्ट्र का निर्माण करते है।
समारोह में 51 शिक्षकों को शॉल, प्रतीक चिन्ह और प्रमाण-पत्र देकर नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधान पार्षद प्रो. डॉ० रामबली सिंह ने कहा कि बदलते परिवेश में शिक्षको की भूमिका और भी महत्वपूर्ण हो गयी है। पूर्व विधान पार्षद डॉ० किरण घई सिन्हा ने सम्मानित होने वाले शिक्षको को बधाई दी और कहा कि प्रतियोगिता के इस दौर में शिक्षको का दायित्व बढ़ गया हैं।
इस अवसर पर रोटरी क्लब पटना सिटी के अध्यक्ष अमित आनंद, चेयरपर्सन रो0 रीता रस्तोगी, कमलनयन श्रीवास्तव, रो० ए.एन. बनर्जी, अनंत अरोड़ा, विजय कुमार यादव, गौरव शाह, डॉ० शाह अद्वैत कृष्ण, डॉ० राज कुमार नाहर, शशी शेखर रस्तोगी, डॉ० यू. पी. गुप्ता, चन्द्रमणि कुमार मणि, सुबोध नंदन सिन्हा, डॉ० शिवा जी कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया। अतिथियों का स्वागत रवि शंकर प्रीत ने किया। कार्यक्रम में कृष्ण कुमार यादव, रवयान्शु प्रीत, पंकज, अमित, पुष्पलता सिन्हा, शुशील कुमार, स्वेता, नवीन सिन्हा, संजय सिन्हा, रमेश आदि की सक्रिय सहभागिता रही।
इस अवसर पर सम्मानित होने वाले शिक्षको एवं शिक्षाविदों में सर्वश्री अमय कुमार, अरुण कुमार, मो० अशफाक इकबाल, विनय रंजन, दिनेश शर्मा, करण कमल पद्या, कुमार पंकज, कुंदन कुमार सागर, लक्ष्मी गुलाटी, मुकेश कुमार ओझा, लक्ष्मीकांत कुमार, नरेन्द्र कुमार मिश्रा, पूनम वर्मा, प्रशांत किशोर सिंह, प्रिया कुमारी, प्रियंका भारद्वाज, राहुल कुमार, रजनीश आर्य, डॉ० राजीव गंगौल, रामानंद यादव, रंजू कुमारी मिश्रा, रवि शंकर प्रीत, रीना कुमारी, रवि शंकर राज, संजय कुमार, सविता प्रीत, शैलेन्द्र कुमार आज़ाद, शशिकांत मिश्रा, शुभांगिनी कुमारी, सूर्यकांत गुप्ता, वैभव रंजन, डॉ० शाह अद्वैत कृष्ण, रविन्द्र कुमार, नागेन्द्र पंडित, अभय कुमार अतुल, रॉकी जॉसेफ, पंडित श्री गणेश कांत झा, तारकेश्वर नाथ झा, प्रेम कुमार आदि शामिल हैं।