Pawan Singh का गाना ‘लाल घाघरा’ का हो रहा अनोखा प्रमोशन, व्यूज 30 मिलियन पार

 Pawan Singh का गाना ‘लाल घाघरा’ का हो रहा अनोखा प्रमोशन, व्यूज 30 मिलियन पार

Pawan Singh का गाना ‘लाल घाघरा’ का हो रहा अनोखा प्रमोशन, व्यूज 30 मिलियन पार

भोजपुरी ऑडियन्स के दिलों पर राज करने वाला पावर स्टार पवन सिंह का गाना ‘लाल घाघरा’ ने यूट्यूब पर इन दिनों धमाल मचा रहा है। इस गाने को अब तक 30 मिलियन से भी अधिक व्यूज मिल चुके हैं। इसके बाद अब सारेगामा हम भोजपुरी ने इसके प्रमोशन को अनोखा तरीका अपनाया है। इसके तहत गाना ‘लाल घाघरा’ का पोस्टर भोजपुरी भाषी इलाकों के कपड़ों के दुकान पर पोस्टर लगा कर इसे प्रमोट किया जा रहा है। इस पोस्टर में पावर स्टार पवन सिंह और अभिनेत्री नमृता मल्ला का सिगनेचर स्टेप नजर आ रहे हैं।

मालूम हो कि गाना ‘लाल घाघरा’ सारेगामा हम भोजपुरी से रिलीज हुआ है। इस गाने को अब तक 30,406,301 से ज्यादा लोगों ने देखा है। यह गाना यूपी बिहार समेत भोजपुरी संगीत प्रेमियों के बीच खूब लोकप्रिय हुआ है। यह गाना इतना शानदार है कि यह रिलीज के साथ ही यूट्यूब के टॉप 10 में ट्रेंड करने लगा था। अब यह गाना चार्ट बस्टर की श्रेणी में आ चुका है और रियल टाइम में इस गाने के व्यूज काफी ज्यादा है। तभी गाने की सफलता से गदगद सारेगामा हम भोजपुरी के बद्रीनाथ झा ने पवन सिंह के साथ आगे और भी गाने करने का फैसला किया है। और अब इस गाने का प्रमोशन क्लॉथ स्टोर पर भी शुरू किया गया है, जो अनोखा और प्रमोशन का नया तरीका है। इससे पहले प्रमोशन का तरीका भोजपुरी गाने के लिए पहले काभी नहीं देखा गया है।

आपको बता दें कि गाना ‘लाल घाघरा’ का सेट भी काफी भव्य नजर आ रहा है। वहीं इस गाने को विजय चौहान ने लिखा है। म्यूजिक शुभम राज (SBR) का है। वीडियो डायरेक्टर सरोज कटोंच है। डीओपी महेश वेंकट हैं। एडिटर विकास पवार हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *