निरहुआ के मैनेजर सन्नी शाह बने निर्माता , भांजे लालू के निर्देशन में काम करेंगे प्रवेश लाल नीलम गिरी
निरहुआ के मैनेजर सन्नी शाह बने निर्माता , भांजे लालू के निर्देशन में काम करेंगे प्रवेश लाल नीलम गिरी
पिछले कई बरसो से जुबली स्टार व आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव “निरहुआ ” व उनके छोटे भाई गायक अभिनेता प्रवेश लाल यादव के मैनेजर रहे सन्नी शाह अब निर्माता बन गए हैं । शाह एंटरटेनमेंट मीडिया ( मुम्बई ) के बैनर तले बनने जा रही उनकी पहली फ़िल्म ” मास्टर जी आई लव यू ” का मुहूर्त बाबा विश्वनाथ की नगरी बनारस में सम्पन्न हुआ । फ़िल्म के निर्देशक हैं निरहुआ और प्रवेश लाल के भांजे पंकज यादव ” लालू ” । बतौर निर्देशक लालू की यह पहली फ़िल्म है । मास्टर जी आई लव यू में प्रवेश लाल यादव और नीलम गिरी मुख्य भूमिका में है । फ़िल्म के लेखक हैं अरबिंद तिवारी जबकि सिनेमेटोग्राफी करेंगे सरफराज खान जबकि फ़िल्म के प्रचारक हैं यू एन एन मीडिया ।
फ़िल्म के मुहूर्त के अवसर पर गायक अभिनेता प्रवेश लाल यादव ने कहा कि मास्टर जी आई लव यू एक सम्पूर्ण फ़िल्म होगी जो हर वर्ग के दर्शको को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है । निर्देशक पंकज यादव लालू ने बताया कि उन्होंने बतौर सहायक निर्देशक कई बेहतरीन फिल्मों का निर्माण किया है , खुशी की बात है कि वे अपनी पहली फ़िल्म में अपने मामा को निर्देशित करेंगे ।
लालू ने बताया कि मास्टर जी आई लव यू एक पारिवारिक व सामाजिक फ़िल्म है । मैनेजर से फ़िल्म निर्माता बने सन्नी शाह ने कहा कि जल्द ही फ़िल्म के अन्य कलाकार और टेक्निशिंयन का चयन कर फ़िल्म की शूटिंग शुरू कर दी जाएगी । प्रवेश लाल के साथ बैक टू बैक कई फिल्मों का हिस्सा रही नीलम गिरी ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मास्टर जी आई लव यू उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक होगी ।