यूपीए में कोई ऐसा नेता बचा नहीं जो एक दूसरे को ठगा नही : भाजपा
यूपीए का मतलब होता है उल्टा पुल्टा एसोसिएशन : अरविन्द सिंह
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि यूपीए का मतलब होता है उल्टा पुल्टा एसोसिएशन। राजनीति का बेमेल गठबंधन इसी को कहते हैं। जो सत्तालोलुप, अवसरवादी, परिवारवादी पार्टियों और नेताओं का एसोसिएशन है। उन्होंने कहा की यूपीए में कोई ऐसा नेता बचा नहीं जो एक दूसरे को ठगा नही है। यूपीए में ममता बनर्जी, कांग्रेस पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल यूनाइटेड, सपा, बसपा, अरविंद केजरीवाल, केसीआर और छोटे छोटे अनगिनत पार्टियां हैं। इनका प्रभाव क्षेत्र कांग्रेस पार्टी को छोड़कर किसी का एक राज्य में या दो राज्य में पार्टियों की सरकार हैं। क्षेत्रीय और अवसरवादी नेताओं और पार्टियों का एकत्रीकरण मेंढक तोलने के बराबर है।
भाजपा प्रवक्ता ने कहा नीतीश कुमार मेंढक तोलने अवसरवादी, परिवारवादी, घोटालेवादी, नेताओं का गठबंधन करने दिल्ली जा रहे हैं। जैसे बाढ़ में सांप नेवला और बिच्छू एक डाल पर बैठ अपनी जान बचाने के लिए जैसे धारा मे बहता है, उसका उदाहरण पेश करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा है कि जो व्यक्ति अपने पार्टी को एकत्र नहीं रख सके, समय-समय पर इनके पार्टी कई प्रदेशों में टूटते रहे, इनके विधायक दूसरे दलों में जाते रहे। और तो और जनता दल यूनाइटेड के सारे बड़े नेता कभी न कभी पार्टी छोड़कर के बाहर गए हैं, फिर पार्टी में वापस आए हैं। यहां तक कि कुछ जनता दल यूनाइटेड के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के सत्तालोलुपता की राजनीति का शिकार हुए हैं।
लेकिन जब विपक्षी एकत्रीकरण को चल दिए हैं तो इनको अब समझ में आएगी कि मैं “शेर पर सवा सेर” भी होता है। अब इनको केसीआर साहब, अरविन्द केजरीवाल साहब, ममता बनर्जी, और राहुल गांधी जैसे बुद्धिमान व्यक्तियों से जब सामना होगा तो इनको समझ में आएगी विपक्ष एकत्रीकरण क्या है। उन्होंने कहा की कही ऐसा ना हो कि बिहार के सत्ता से बेदखल करके इनको अपनी दिल्ली वाला घर में स्थापित न कर दे और तब इनको समझ में आएगी कि मेंढक को तौला नहीं जा सकता है।
तब इनको समझ में आएगी कि कुर्सीवादी, अवसरवादी, परिवारवादी, घोटालेवादी और अपराधवादियों में कोई नेता नहीं होता है, ये सब सियासी कलाकार होते हैं, जो मतलब के यार होते हैं। आपने संपत्ति, कुर्सी, पार्टी और परिवार बचाने के लिए समर्पित रहते हैं।