नई दिशा परिवार के तत्वावधान में सेमिनार सह सम्मान समारोह का हुआ आयोजन
पटना : सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था नई दिशा परिवार के तत्वावधान में शुक्रवार को सेमिनार सह सम्मान समारोह का आयोजन बिहार इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन सभागार म्यूजियम के नजदीक सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना के सभागार में सम्पन्न हुआ।
समारोह का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर देश के भविष्य और शिक्षक विषय पर सेमिनार आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता शिक्षाविद ध्रुव कुमार ने की।
अपने उद्घाटन भाषण में उद्योग मंत्री ने कहा की शिक्षको की महती भूमिका है। शिक्षको के योगदान को नकारा नही जा सकता। मुख्य अतिथि के रूप में पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आर. के. सिंह ने अपने उदबोधन में कहा की शिक्षक राष्ट्र के भविष्य छात्रों को तलाश कर राष्ट्र का निर्माण करते हैं। कार्यक्रम का संचालन संस्था के संस्थापक सचिव राजेश राज ने किया। अतिथियों का स्वागत राजेश बल्लभ उर्फ मुन्ना यादव तथा आभार ज्ञापन कमलनयन श्रीवास्तव ने किया।
इस अवसर पर विधान पार्षद प्रो. डॉ० रामबली सिंह, पटना विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति डॉ० राम बिहारी सिंह, निवर्तमान महापौर श्रीमती सीता साहू, पूर्व राज्य निःशक्त आयुक्त डॉ० शिव जी कुगार, बिहार एक्युप्रेशर योग कॉलेज के सचिव डॉ० अजय प्रकाश, शिक्षाविद आर. के. झा, डॉ० उषा कुमारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। वक्ताओं ने कहा कि प्रतियोगिता के इस वैज्ञानिक युग में समाज और राष्ट्र के प्रति शिक्षकों की जिम्मेवारी और भी बढ़ गई है।
इस अवसर पर सभी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा डॉ उषा कुमारी रचित आओ चले आनंद की ओर भाग 1 एवं भाग 2 पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए 33 शिक्षकों एवं शिक्षाविदों को बिहार शिक्षा रत्न सम्मान 2022, बिहार शिक्षा सेवा सम्मान 2022 एवं बिहार कला रत्न सम्मान-2022 से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें शॉल, प्रतीक चिन्ह एवं सम्मान पत्र दिया गया।
बिहार शिक्षा रत्न सम्मान 2022 से कुमार पंकज सिन्हा, जी. एस. शर्मा, मोहित कुमार शिक्षक, नागेन्द्र पंडित, मुकेश कुमार, श्रीमती वंदना, रामानन्द यादव, उदय शंकर, डी. के. मंगलमय, डॉ० सर्वदेव प्रसाद गुप्त, रवि शंकर प्रीत, सैयद मोईन जरातर, विजय कुमार, श्रीमती तृप्ति श्रीवास्तव, डॉ. चौधरी, निरंजन प्रसाद, उर्मिला मिश्रा, रवि किशोर तिवारी, संजीव कुमार, परितोष कुमार, रविन्द्र कुमार, अर्चना सिन्हा, संदीप कुमार को सम्मानित किया गया। बिहार शिक्षा सेवा सम्मान 2022 से ओम प्रकाश वहीं बिहार कला रत्न सम्मान-2022 से रितु कुमारी, प्रवीण कुमार बादल, प्रेम कुमार, कृति सिन्हा, संजना आर्य, मौसम शर्मा, शालू कुमारी, सौरभ कृष्णा, रास बिहारी सिंह को सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर सहयोगी कौशल राज, अतीश कुमार, उज्जवल राज, तणाला राज, शिव कुमार, अभिषेक अनामिका अंजली कुमारी चाहत कश्यम, आदिती कुमारी, सपना, पिंकी, मो० डानिश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।