फैशन इवेंट ने बिहार के उभरते कलाकारों एवं विशिष्ट जनों को किया सम्मानित

 फैशन इवेंट ने बिहार के उभरते कलाकारों एवं विशिष्ट जनों को किया सम्मानित

फैशन इवेंट ने बिहार के उभरते कलाकारों एवं विशिष्ट जनों को किया सम्मानित

नन्हे हुनरबाज रनवे शो का भारतीय मंडपम में हुआ प्रि-फिनाले – दीपू राज

पटना : पटना के भारतीय मंडपम में फैशन इवेंट द्वारा आयोजित नन्हे हुनरबाज रनवे शो का प्री – फिनाले संपन्न हुआ। इस अवसर पर फैशन इवेंट कम्पनी द्वारा बिहार के उभरते कलाकारों एवं अपने अपने क्षेत्रों में विशिष्ट योगदान के लिए विशिष्ट जनों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गई। नन्हे हुनरबाज रनवे शो टीवी सीरियल के कलाकार सहित कई मॉडल के जजमेंट में प्रि-फिनाले सम्पन्न हुआ। 3 से 12 साल के नन्हे कलाकारों ने अपने अंदर की कला से दर्शकों का मन जीत लिया।

दीपू राज बताया कि जिस विजन से हमने नन्हे हुनरबाज रनवे शो का विजन देखा था वह अब सच हो रहा है। बिहार में कलाकारों और टैलेंट की कमी नही है जो प्रि-फिनाले में साफ साफ झलक रहा था। छोटे बच्चों ने सिंगिग, डांसिंग एवं नुख्शे कर कर अपने टैलेंट को पेश किया। प्री -फिनाले में सेलेक्ट बच्चे ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ेंगे! इस कार्यक्रम को बेहतरीन बनाने में फैशन इवेंट इन हेड केसरी टैगोर, विजय चंद्रा और शिवजी वेडिंग इवेंट के विकास कुमार गुप्ता ने अपनी सक्रिय भूमिका निभाई।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *