बिहार के युवाओं को सब्जबाग दिखाने की जगह नौकरी कैलेंडर जारी करें बिहार सरकार: भाजपा
पटना : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि बिहार के युवाओं को सब्जबाग दिखाने की जगह पर बिहार सरकार सभी विभागों का विभाग बार खाली पदों के, एक साथ नौकरी कैलेंडर जारी करें। उन्होंने कहा की राजद ने अपने घोषणापत्र में दस लाख सरकारी नौकरिया देने की घोषणा की थी। जिसमें पहली कैबिनेट में ही उन्होंने दस लाख नौकरियां देने की बात कही थी वह तो फेल हो गया है। फिर माननीय मुख्यमंत्री ने 20 लाख देने की बाते कहीं।
श्री अरविन्द ने कहा है कि अब मौका है माननीय उपमुख्यमंत्री श्री तेजस्वी यादव जी को कि बिहार के बेरोजगार युवाओं को यह बताएं, की कैसे और कब किस विभाग में कितना नौकरियां बिहार सरकार में देंगे, और कब कब देंगे। उनकी तनख्वाह की रकम कहां से आएगा और किस विभाग में कितनी वैकेंसीया हैं।
भाजपा प्रवक्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मांग करते हुए कहा की बिहार सरकार नौकरी कैलेंडर जारी करके बिहार के युवाओं को विभागवार बताएं कि किस विभाग में कितनी वैकेंसी हैं, किस पद के लिए वैकेंसी हैं, कब उसको भर्ती किया जाएगा। उन्होंने कहा की बिहार के बेरोजगार नौजवान जानना चाहतें है की बिहार सरकार 10 लाख युवाओं को जिस जिस विभाग में बहाली करेगी उन बहाल लोगों के तनख्वाह की रकम कहां से आएगी?
उन्होंने मौजूदा सरकार पर तंज करते हुए कहा आपके पास सुनहरा मौका है आपको बिहार की बेरोजगारी दूर करें। उन्होंने कहा की नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आप बिहार में बेरोजगारी आप दूर कर दें और बिहार के नौजवानों को, नौकरियां दें। हम सभी का इसमें जो सहायता की जरूरत होगी हम लोग सब इस काम के लिए बिहार सरकार के साथ है।