सुरेन्द्र राम ने श्रम संसाधन मंत्रालय का कार्यभार संभाला
पटना : श्रम संसाधन मंत्रालय के मंत्री सुरेन्द्र राम ने बुधवार को श्रम संसाधन मंत्रालय का कार्यभार संभाल लिया। सुरेन्द्र राम बुधवार को नियोजन भवन स्थित श्रम संसाधन मंत्रालय पहुंचे और पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर विभाग के विशेष सचिव आलोक कुमार, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण राजीव रंजन, श्रमायुक्त रंजीता एवं वरीय अधिकारी मौजूद रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद मंत्री ने कहा कि हम माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के द्वारा सौंपी गयी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी क्षमता के साथ करेंगे। उन्होंने कहा कि वह मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के साथ जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। महागठबंधन की सरकार प्रदेश में रोजगार व जनता के अन्य मुद्दों पर प्राथमिकता से काम करने को तत्पर है। साथ ही श्रमिकों के हित के लिए जो भी होगा, हम उसके लिए सार्थक प्रयास करेंगे।
उन्होंने कहा कि श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन के तहत प्रदेश को युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार से जोड़ा जाएगा। साथ ही उन्हें रोजगारपरक बनाया जाएगा, ताकि वे रोजगार का सृजन भी कर सकें।