विश्व कौशल दिवस पर 15 जुलाई को निकलेगा “कौशल जागरूकता रथ” : जिवेश कुमार

 विश्व कौशल दिवस पर 15 जुलाई को निकलेगा “कौशल जागरूकता रथ” : जिवेश कुमार

विश्व कौशल दिवस पर 15 जुलाई को निकलेगा “कौशल जागरूकता रथ” : जिवेश कुमार

युवाओं को हुनरमंद बनाने को प्रेरित करने के लिए प्रदेशभर में 14,153 किलोमीटर तक यात्रा करेगी “कौशल जागरूकता रथ”

कौशल सृजन को समर्पित बिहार कौशल विकास मिशन करेगी 7 नामचीन गैर वित्तीय कंपनियों के साथ एमओयू साइन

पटना : विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर 15 जुलाई को राज्य के युवाओं को श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत संचालित बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा एक खास आयोजन किया जा रहा है, जिसके तहत 15 जुलाई से दिनांक 30 जुलाई तक राज्यभर में कौशल जागरूकता रथ निकाला जाएगा। जो राज्य के सभी कमिश्नरी और जिलों से होते हुए प्रखंड स्तर पर स्थापित कौशल विकास केंद्र से होते हुए गुजरेगी। ये जानकारी आज श्री जिवेश कुमार, माननीय मंत्री, श्रम संसाधन विभाग, बिहार ने प्रतिबिम्ब सभागार, नियोजन भवन, पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। इस मौके पर श्री राजीव रंजन, निदेशक नियोजन एवं प्रशिक्षण, श्री अतुल रंजन, मिशन निदेशक, बिहार कौशल विकास मिशन, श्री राकेश रंजन, मिशन प्रबंधक, कार्यक्रम क्रियान्वयन, श्रीमती भावना वर्मा, स्टेट इंगेजमेंट ऑफिसर, एनएसडीसी भी उपस्थित रहीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माननीय मंत्री ने बताया कि हमारे देश में युवाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है, जिनके हुनर को रोजगारपरक बनाने के लिए देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी तत्पर हैं। इस दिशा में बिहार विकास कौशल मिशन लगातार सकारात्मक कदम बढ़ा रही है। माननीय मंत्री ने कहा कि विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर पहली बार 9 कौशल जागरूकता रथ विदा किया जा रहा है, जो राज्यभर के सभी कमिश्नरी/प्रखण्ड में तकरीबन 14,153 किलोमीटर की यात्रा करेगी और युवाओं को कौशल विकास के लिए आकर्षित करेगी।

उन्होंने बताया कि कौशल रथ सभी संसाधनों से लैस होगा जिसमें ऑडियो/ विडियो (कौशल से संबधित फिल्में, आवश्यक जानकारी से जुड़े चल चित्र) के साथ सूचना और शिक्षा से सबंधित हैण्डबिल भी उपलब्ध होगा, जिससे तत्काल और भविष्य में युवा अपने क्षमता के अनुरूप कौशल को चुनकर लाभ ले सकेंगे। माननीय मंत्री ने बताया कि कौशल रथ को दशरथ मांझी श्रम एवं नियोजन अध्ययन संस्थान, वेटनरी कॉलेज के समीप से हरी झंडी दिखा कर विदा किया जायेगा।

उन्होंने आगे बताया कि राज्य के युवाओं को रोजगार मुहैया कराये जाने के उदेश्य से देश के 7 नामचीन कम्पनियों गैर वित्तीय एकरारनामा हस्ताक्षरित किया जायेगा जिसमें मैन्युफैक्चरिंग के लिए जय भारत मारुति ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज़, भगवती प्रोडक्टस लि. माइक्रोमैक्स ग्रुप, एक्वासब इंजीनियरिंग, लॉजिस्टिक के लिए फ्लिपकार्ट इंटरनेट प्रा.लि., हॉस्पिटलिटी के लिए बार्बीक्यू नेशन हॉस्पिटलिटी लि., बीएफसीआई के लिए फ्यूजन माइक्रोफायनेंस लि. और जॉब एग्रीगेटर ग्राम विकास सोसाइटी बेंगलुरू हैं। ये कंपनियां युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी, साथ ही ये पुरे साल अपने आवश्यकता अनुसार प्लेसमेंट कैंप और पर्सनल इंटरव्यू लेकर प्रदेश के युवाओं को रोजगार से जोड़ेंगे। कार्यक्रम के दौरान राज्य भर में 405 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि विश्व युवा कौशल दिवस के मुख्य कार्यक्रम के दौरान बिहार कौशल विकास मिशन द्वारा विभिन्न Trade, ITI और KYP Wizard के 16 प्रतियोगिताओं में 200 से अधिक बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरुस्कार राशि दिया जाएगा। इन प्रतियोगिता में स्केचिंग, फोटोग्राफी, CNC मिलिंग व टर्निंग, पारंपरिक ट्रेड आदि कई अन्य ट्रेड को शामिल किया गया।
उन्होंने बताया कि इस आयोजन के दौरान स्किल्स प्रतियोगिता विभिन्न संस्थानों के साथ मिलकर आयोजित किया जा रहा हैं जिसमें निफ्ट पटना में स्केचिंग व फोटोग्राफी, TRTC पटना में CNC Milling/ CNC Turning/ Mechtronics, CIPET में प्लास्टिक डाई इंजिनियरिंग, NIELIT में वेब पेज डिजाइनिंग और इलेक्ट्रॉनिक इंजिनियरिंग के साथ एवं ट्रेडिशनल आर्ट की प्रतियोगिता के तहत मधुबनी पेंटिंग, टिकुली आर्ट, मञ्जूषा पेंटिंग सुजनी पेंटिंग जुटे कार्फ्ट बम्बू कार्फ्ट और सिक्की आर्ट को शामिल किया गया है।

आयोजन में स्किल्स प्रतियोगिता के श्रेष्ठ तीन विजेताओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया जायेगा शेष को सांत्वना पुरुस्कार दिया जायेगा। कार्यक्रम के दौरान राज्य भर से उत्कृष्ट आईटीआई संस्थानों के मॉडल को भी प्रदर्शित किया जायेगा, जिसमें से तीन सर्वश्रेष्ठ मॉडल को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरुस्कार दिया जायेगा।

Kundan Kumar

Related post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *